Samsung ने सस्ता फोन खरीदने वालों की कराई मौज, 10 हजार से कम कीमत में आ रहा है 5G स्मार्टफोन, पढ़िए डिटेल्स

By Jaswant Singh

Published on:

Samsung ने सस्ता फोन खरीदने वालों की कराई मौज, 10 हजार से कम कीमत में आ रहा है 5G स्मार्टफोन, पढ़िए डिटेल्स

साउथ कोरिया South Coria की दिग्गज कंपनी सैमसंग sumsung की भारतीय बाजार में अच्छी मजबूत पकड़ है। बजट budget से लेकर प्रीमियम सेगमेंट में सैमसंग sumsung के पास एक से बढ़कर एक स्मार्टफोन्स smartphone मौजूद हैं। भारतीय बाजार में लो बजट budget सेगमेंट में सैमसंग के स्मार्टफोन smartphone की जोरदार बिक्री होती है।अगर आप अपने लिए एक सस्ता फोन लेना चाहते हैं तो बता दें कि सैमसंग sumsung अपने फैंस के लिए नया स्मार्टफोन smartphone लाने जा रहा है। सैमसंग sumsung का अपकमिंग फोन Samsung Galaxy M07 होगा जो कि जल्द ही बाजार market में एंट्री लेगा।

Samsung Galaxy M07 एक लो बजट स्मार्टफोन smartphone होगा जिसमें आपको 5G कनेक्टिविटी Canectvity भी देखने को मिलेगी। कंपनी ने अपनी ऑफशियल वेबसाइट website पर इस स्मार्टफोन smartphone के लिए सपोर्ट पेज भी लाइव कर दिया है। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि इसका लॉन्च lunch अब ज्यादा दूर नहीं है। कंपनी जल्द ही इसके बारे में डिटेल शेयर कर सकती है।

Samsung

इंडिया लॉन्च हुआ कंफर्म

सैमसंग ने Samsung Galaxy M07 को अपनी वेबसाइट website पर मॉडल नंबर SM-M075F/DS के साथ लिस्ट किया है। सपोर्ट पेज में इस फोन से रिलेटेड और कोई दूसरी जानकारी information नहीं दी गई है लेकिन इस लिस्टिंग से भारत Bharat में इसकी लॉन्चिंग कंफर्म confirm हो गई है। अगर आपका बजट काफी कम है और सिर्फ सैमसंग sumsung का फोन phone लेना है तो इसके लिए कुछ दिन का इंतजार कर लीजिए। लीक्स की मानें तो सैमसंग sumsung इस स्मार्टफोन smartphone को 10,000 रुपये rupye से कम कीमत में लॉन्च lunch कर सकता है। सैमसंग sumsung के इस स्मार्टफोन smartphone में आपको कम कीमत में दमदार फीचर्स features मिलने वाले हैं।

Samsung Galaxy M07 के स्पेसिफिकेशन्स

सैमसंग sumsung की तरफ से अपकमिंग स्मार्टफोन sumsung के फीचर्स features की जानकारी नहीं दी गई है लेकिन इसको लेकर कई सारी लीक्स सामने आ चुकी हैं। लीक्स की मानें तो इस स्मार्टफोन smartphone में कंपनी 6.7 इंच की फुलएचडी प्लस स्क्रीन के साथ लॉन्च lunch कर सकती है। स्मूथनेस के लिए डिस्प्ले में 90hz का रिफ्रेश रेट rate मिलने वाला है। परफॉर्में के लिए इस स्मार्टफोन smartphone में कंपनी मीडियाटेक का चिपसेट दे सकती है। याद दिला दें कि इससे पहले Samsung Galaxy M06 को सैमसंग sumsung ने Dimensity 6300 प्रोसेसर के साथ लॉन्च lunch किया था।

फोटोग्राफी photography के लिए Samsung Galaxy M07 में डुअल कैमरा camera मिलने वाला है। लीक्स की मानें तो बैक पैनल में 50+2 मेगापिक्सल megapixel का डुअल कैमरा होगा। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया जा सकता है। स्मार्टफोन smartphone को पॉवर देने के लिए इसमें 5000mAh की बैटरी battery दी जा सकती है। बताया जा रहा है कि इस स्मार्टफोन smartphone में यूजर्स को ऑपरेटिंग सिस्टम के 6 अपग्रेड मिल सकते हैं।

Leave a Comment

``` WhatsApp Group Join ```