‘साहब! अब आप जांच नहीं कर रही तो मेरे रुपये वापस कर दो’, सस्पेंड टीचर और BEO का ऑडियो वायरल, मची खलबली

By Jaswant Singh

Published on:

‘साहब! अब आप जांच नहीं कर रही तो मेरे रुपये वापस कर दो’, सस्पेंड टीचर और BEO का ऑडियो वायरल, मची खलबली

हरदोई। साहब अब तो आप जांच कर नहींं रहीं हैं। मेरे रुपये वापस कर दो। अरे…, शाम को आना। ऐसा, खंड शिक्षा अधिकारी BEO सुरसा सीमा गौतम की निलंबित शिक्षक मुनेंद्र कुमार की बातचीत का ऑडियो इंटरनेट मीडिया internet media पर प्रसारित हो रहा है।

ये भी पढ़ें 👉 उत्तर प्रदेश में ‘शिक्षामित्रों’ के तबादले को लेकर बड़ा अपडेट

हालांकि, इस ऑडियो की दैनिक जागरण पुष्टि नहीं कर रहा है, लेकिन यह विभाग vibhag में चर्चा का विषय बन गया है। वहीं बीईओ BEO ने रुपये लेने की बात से इनकार किया है, लेकिन बीएसए BSA ने ऑडियो को गंभीरता से लेते हुए अधिकारियों को सूचना देकर जांच कर कार्रवाई की बात कही है।

यह है पूरा मामला

हरियावां विकासखंड के प्राथमिक विद्यालय vidyalaya ककराहा के शिक्षक मुनेंद्र कुमार 6 जनवरी 2021 को निलंबित कर दिए गए थे, जिसके बाद से उनकी जांच चल रही हैं।

17 मई May 2023 को खंड शिक्षा अधिकारी BEO सुरसा सीमा गौतम को जांच सौंपी गई थी, उन्होंने जांच रिपोर्ट report नहीं दी और फिर 24 अप्रैल 2025 को उनसे जांच लेकर बीईओ BEO मुख्यालय और बिलग्राम को जांच दी गई है।

21 08 2025 hardoi news 24019918 1

बीईओ BEO सुरसा से जांच हट जाने के बाद का ही ऑडियो आया है, जिसमें शिक्षक teacher ने रुपये rupye वापस करने की बात कही है, यह ऑडियो विभाग vibhag में चर्चा का विषय बन गया।

हालांकि, बीईओ BEO सीमा गौतम का कहना है कि रुपये rupye लेने का आरोप गलत है। उनके पति बीमार चल रहे थे, जिसके चलते उन्होंने जांच नहीं कर पाई थी और फिर फाइल लौटा दी। शिक्षक Teacher नशे में रहता है और नशे में ही फोन किया था, तो उन्होंने बात नहीं की।

दूसरी तरफ, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी BSA विजय प्रताप सिंह ने बताया कि ऑडियो को संज्ञान में लेते हुए जिलाधिकारी DM को पूरी जानकारी information देकर उच्चाधिकारियों को भी लिखा गया है और उसी के आधार पर आगे की कार्रवाई होगी।

Leave a Comment

``` WhatsApp Group Join ```