शिक्षामित्र के बेटे की नीट में 6200 वीं रैंक

शिक्षामित्र के बेटे की नीट में 6200 वीं रैंक

बदायूं: जरीफनगर क्षेत्र के गांव रसूलपुर कला के शिक्षामित्र सत्यपाल सिंह यादव s के बेटे ज्ञानेंद्र यादव ने नीट में 567 अंक हासिल कर ऑल इंडिया All india में 6200वीं रैंक rank प्राप्त की है। ज्ञानेंद्र के पिता सत्यपाल ने बताया कि उनके वेतन vetan से घर चलाना भी मुश्किल होता है।ऐसे में गांव में लाइट का कम आना भी एक मुसीबत है।

घर पर बिजली न होने से ज्ञानेंद्र ने सड़क किनारे लगी सोलर लाइट solar light की रोशनी में पढ़ाई कर यह मुकाम पाया है। उन्होंने बताया कि ज्ञानेंद्र ने यूपी बोर्ड UP Board से पढ़ाई की है। शुरूआत से ही वह पढ़ाई में होनहार रहा है। ज्ञानेंद्र की मां मिथिलेश कुमारी आंगनबाड़ी सहायक हैं। चार भाई बहनों में ज्ञानेंद्र सबसे बड़ा है। पिता ने बताया कि वह एमबीबीएस MBBS करना चाहता है।

Leave a Comment

WhatsApp Group Join