54 शिक्षक शिक्षामित्र व अनुदेशक अनुपस्थित, वेतन रोका, पढ़िए सूचना
फर्रुखाबाद: जिला व ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों के ऑनलाइन निरीक्षण में जिले में 54 शिक्षक, शिक्षामित्र व अनुदेशक अनुपस्थित मिले। प्रभारी बीएसए BSA ने सभी का अनुपस्थित दिन का वेतन अवरुद्ध करने के निर्देश दिए दिए।20 अगस्त से 19 सितंबर तक अधिकारियों ने प्रेरणा पोर्टल prerna portal पर निरीक्षण किया था।
इसमें दस शिक्षक, 8 अनुदेशक व 36 शिक्षामित्र अनुपस्थित मिले थे। प्रभारी बीएसए BSA अनुपम अवस्थी ने बताया कि अधिकारियों की रिपोर्ट पर अनुपस्थित दिन का वेतन veta अवरुद्ध किया गया है।साथ ही संबंधित ब्लॉक के खंड शिक्षाधिकारियों BEO को निर्देशित किया गया है कि वे आदेश का अंकन सेवा पुस्तिका में कर अवगत कराएं।




