Rojgar Mela 2025: नौकरी पाने का सुनहरा मौका 5000 यवाओं को नौकरी, सैलरी और योग्यता जाने?
UP Rojgar Mela 2025 :- यूपी के मऊ में रोजगार मेले का आयोजन किया गया है. यह मेला 15 और 16 फरवरी को आयोजित किया जाएगा. इस मेले में देश की जानी मानी 26 कंपनियां पहुंच रही हैं. यहां 5000 युवाओं को रोजगार मिलेगा. नौकरी पाने वाले युवा फटाफट आवेदन कर लेंयदि आप बेरोजगार हैं और रोजगार पाना चाहते हैं तो आप के लिए मऊ में नौकरी पाने का सुनहरा मौका है. यहां आप एक बढ़िया सैलरी वाली नौकरी पा सकते हैं. जिला सेवायोजन अधिकारी अरविंद कुमार पांडेय ने बताया कि ऊर्जा एवं नगर विकास मंत्री अरविन्द कुमार शर्मा द्वारा दिए गए निर्देश के क्रम में मऊ जिला सेवायोजन कार्यालय में 15 एवं 16 फरवरी को रोजगार मेले का आयोजन किया जाएगा।
मऊ सेवा योजन कार्यालय के अनुसार यह मेला सुबह 10:30 बजे राजकीय ITI सहादतपुरा में गाजीपुर तिराहा के पास आयोजित किया जाएगा. इस मेले में 26 निजी क्षेत्र की बड़ी-बड़ी कंपनियां पहुंच रही हैं. जिसमें सुजलान इनर्जी लिमिटेड, विजन इंडिया, यूपी परिवहन निगम मऊ, क्वेश कार्प लिमिटेड बेंगलुरु, माहादेव हनुमत विजय प्रा०लि०, वाल्करू इण्टरनेशनल प्रा०लि०, गुडविल इण्डिया मैनेजमेन्ट ग्रुप ऑफ कंपनी में नौकरी मिलेगी.
इन कंपनियों में मिलेगी नौकरी
इसके अलावा जी०फोर०एस० सिक्योरिटी गार्ड इत्यादि कंपनियों द्वारा, प्रोडक्शन एसोसिएट, ट्रेनी आपरेटर, स्टोर किपर, सुपरवाइजर, सिक्योरिटी गार्ड, हाउसकिपिंग असिस्टेंट, मोबाईल टावर टेक्निशियन, बस ड्राइवर आदि पदों हेतु चयन किया जायेगा. कुल रिक्तियों की संख्या लगभग 5000 है. इन पदों पर न्यूनतम निर्धारित शैक्षिक योग्यता-हाईस्कूल, इण्टरमीडिएट, स्नातक, ITI एवं डिप्लोमा आदि है.
Salary
यहां न्यूनतम वेतन 10500 अधिकतम और 450000 रूपए है. इन पदों की अधिक जानकारी के लिए मऊ सेवायोजन कार्यालय या ITI सहादतपुरा से मोबाइल नंबर 9621661911 से जुड़कर अभ्यर्थी कंपनियों में रिक्तियों की जानकारी ले सकतें हैं.अपनी योग्यता के अनुसार पाएं जॉब
इस रोजगार मेले में प्रतिभाग करने के लिए अभ्यर्थियों को रोजगार संगम पोर्टल (rojgaarsangam.up.gov.in) पर sign up/log in मेन्यू में जाकर Campus Students /General jobseeker ऑपशन का चयन कर अपनी आईडी एवं पासवर्ड बनाते हुए अभ्यर्थी अपना पंजीयन पूर्ण करने के बाद मेले मे प्रतिभाग कर अपनी योग्यता के अनुरूप रोजगार प्राप्त कर सकते हैं।