रिक्त हो चुके परिषदीय स्कूलों में खुलेंगे आंगनबाड़ी केंद्र, पढ़िए पूरा मामला
Pratapgarh: शासन के निर्देश पर विलय के बाद रिक्त हुए परिषदीय स्कूलों school के भवन बेसिक शिक्षा विभाग basic की ओर से बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग को हस्तांतरित करने की कवायद तेज कर दी गई है।भवन हस्तांतरण की प्रक्रिया पूरी होने के बाद इन भवनों में आंगनबाड़ी केंद्र संचालित किए जाएंगे। हस्तांतरण के लिए रिक्त भवनों की सूची शासन को भेजकर बेसिक शिक्षा विभाग basic shiksha vibhag ने अनुमति मांगी है। शासन के निर्देश पर बेसिक शिक्षा विभाग basic shiksha vibhag की ओर से जिले district के करीब 200 परिषदीय स्कूलों school का विलय किया गया है। विभाग की इस पहल से विलय किए गए परिषदीय स्कूलों school के बच्चे और शिक्षक teacher नजदीकी स्कूलों school में चले गए हैं।
ये भी पढ़ें 👉 विद्यालय में अनुपस्थित पाए जाने पर स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने हेतु निर्देश
इससे इन स्कूलों school के भवन रिक्त हो गए हैं। रिक्त भवनों का उपयोग करने के लिए शासन के निर्देश पर बेसिक शिक्षा विभाग basic shiksha vibhag ने बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग को हस्तांतरित करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। इसके लिए परिषदीय स्कूल school के रिक्त भवनों की सूची शासन को भेजकर हस्तांतरित करने की अनुमति मांगी गई है। सब कुछ ठीक रहा तो शीघ्र ही परिषदीय स्कूल के रिक्त भवनों में आंगनबाड़ी केंद्र के बच्चों का शोर सुनाई देगा। बीएसए BSA भूपेन्द्र सिंह का कहना है कि विलय के बाद रिक्त हुए परिषदीय स्कूल school के भवन बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग vibhag को हस्तांतरित करने की प्रक्रिया चल रही है।
अनुमति मिलते ही इसे अंतिम रूप दिया जाएगा। इससे आंगनबाड़ी केंद्र के नौनिहालों और लाभार्थियों को सहूलियत मिलेगी। आंगनबाड़ी केंद्र के नौनिहालों को मिलेगी सहूलियत विलय किए गए परिषदीय स्कूलों school का भवन बाल विकास विभाग vibhag को हस्तांतरित किए जाने से आंगनबाड़ी केंद्र के नौनिहालों और कार्यकत्रियों को सहूलियत मिलेगी। अब तक एक कमरे में संचालित किए जा रहे केंद्र centre को विस्तार मिलने से अभिभावकों और केंद्र centre से जुड़े लाभार्थियों को सुविधा मिलेगी।