Ration card : राशन कार्ड धारकों के लिए राहत भरी खबर, सरकार ने जारी किए ये निर्देश, जल्द मिलेगा एक साथ तीन महीने के राशन का लाभ
बिहार, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश और झारखंड के राशन कार्ड Ration card धारकों के लिए राहत भरी खबर है। आने वाले मानसून mansoon को देखते हुए राज्य सरकार government ने जून जुलाई और अगस्त 2025 तक का मुफ्त राशन मई महीने mahine में ही लाभार्थियों को वितरित कर दिया जाएगा।ध्यान रहे मुफ्त राशन का लाभ केवल उन लाभार्थियों को मिलेगा जिन्होंने ईकेवायसी E-KYC की प्रक्रिया पूरी कर ली है।दरअसल, केंद्र सरकार government ने आने वाले मानसून mansoon को देखते हुए राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम (NFSA) के तहत दिए जाने वाले खाद्यान्न की अग्रिम उठान और लाभार्थियों में वितरण की अनुमति दी है।

खाद्य और सार्वजनिक वितरण मंत्रालय के खाद्य और सार्वजनिक वितरण विभाग की ओर एक आदेश जारी किया गया है, जिसमें कहा गया है कि राज्यों state और केंद्र शासित प्रदेशों को अगस्त 2025 तक के लिए आवंटित किए जाने वाले खाद्यान्न की उठान 30 मई May 2025 तक पूरी की जाए।
इन राज्यों में लाभार्थियों को मिलेगा एक साथ 3 महीने का राशन
बिहार Bihar के उप मुख्यमंत्री CM सम्राट चौधरी ने कहा कि केंद्र सरकार government ने आने वाले मानसून को देखते हुए राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम (NFSA) के तहत दिए जाने वाले खाद्यान्न की अग्रिम उठान और लाभार्थियों में वितरण की अनुमति दी है, ऐसे में 30 मई May तक जून जुलाई और अगस्त तक का मुफ्त राशन लाभार्थियों को वितरित करने की तैयारी है।
मध्य प्रदेश MP खाद्य एवं आपूर्ति विभाग ने सभी जिला कलेक्टर को जून, जुलाई और अगस्त का राशन ration एक साथ देने का निर्देश दिया है। विभाग ने निर्देश दिए हैं कि 21 मई May से राशन कार्ड ration card धारकों को राशन देना शुरू कर दें।पात्र परिवार राशन ration की दुकान से जून, जुलाई और अगस्त का राशन एक साथ ले सकते हैं। 31 मई May से पहले राशन की दुकान से लोगों को अपना राशन ration लेने के लिए कहा गया है।
झारखंड सरकार government ने आगामी मानसून mansoon और बारिश-बाढ़ की आशंका को देखते हुए 3 महीने mahine का एडवांस राशन ration देने के निर्देश दिए है।जल्द ही 2.88 करोड़ राशन ration कार्डधारी लाभुकों को जून, जुलाई और अगस्त तीनों माह का राशन एक साथ 30 जून June तक दे दिया जाएगा। खाद्य, सार्वजनिक वितरण एवं उपभोक्ता मामले विभाग ने सभी जिला प्रशासन को निर्देशित किया है कि वितरण कार्य में कोई भी लापरवाही न हो और लाभुकों को समय पर व सुरक्षित ढंग से राशन प्राप्त हो।
यूपी UP में भी एक साथ 3 महीने mahine का राशन देने की तैयारियां शुरू हो गई है। भारत सरकार Government ने जून, जुलाई और अगस्त का खाद्यान्न मई महीने में ही कोटेदारों को वितरित करने का आदेश किया है। इसके तहत अब योगी सरकार yogi government आवंटन तय होने के बाद कोटेदारों को खाद्यान्न वितरण करेगी और फिर राशन धारकों को राशन दिया जाएगा।राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम (NFSA) के तहत उत्तर प्रदेश के 1.15 करोड़ से अधिक लाभार्थियों को 25 मई May तक नि:शुल्क अनाज वितरित किया जाएगा।पात्र गृहस्थी कार्डधारकों को प्रति यूनिट 2 किलो गेहूं और तीन किलो चावल, जबकि अंत्योदय कार्डधारकों को कुल 35 किलो (14 किलो गेहूं, 21 किलो चावल) राशन मुफ्त में मिलेगा।
Ration Card e-kyc Office
राशन कार्ड E-KYC यानी Know Your Customer है, इसे कराने के बीच वजह राशन कार्ड ration card धारकों की पहचान को वेरिफाई करना है और फर्जी राशन कार्ड ration card को खत्म करना है।KYC प्रक्रिया को पूरा करने से केवल उनको लाभ मिलेगा जो पात्र हैं।फर्जी राशन कार्ड ration card अगर किसी के नाम पर है तो उसे खत्म किया जा सकेगा।eKYC प्रक्रिया के तहत प्रत्येक राशन कार्ड ration card सदस्य को अपना नाम, जन्मतिथि आदि का मिलान अपने आधार डाटा Data के साथ करना है।