रातभर स्कूल के अंदर कौन था? बच्चे सुबह पढ़ने पहुंचे तो खड़े रहे बाहर, प्रिंसिपल को अधिकारी से करनी पड़ी शिकायत, पढ़िए सूचना
कौशांबी। मूरतगंज ब्लॉक के जलालपुर बोरिया स्थित पीएम श्री परिषदीय विद्यालय vidalaya में शुक्रवार रात बरात टिका दी गई। शनिवार सुबह स्कूल School में दूसरा ताला लगा दिया गया। विद्यालय vidalaya आए बच्चे गेट में ताला बंद होने की वजह से बाहर खड़े रहे।कुछ ही देर में इस प्रधानाध्यापिका आशा कुमारी और विद्यालय vidalaya का स्टाफ पहुंच गया। विद्यालय में दूसरा ताला बंद देख सभी अवाक रह गए। उन्होंने प्रयास किया लेकिन ताला नहीं खुला। खंड शिक्षा अधिकारी BEO जवाहरलाल यादव को इसकी सूचना information दी गई। कुछ देर बाद गांव के ही एक व्यक्ति ने ताला खोल दिया। स्टाफ और बच्चे सुबह 9 बजे तक गेट के बाहर खड़े रहे।
प्रिंसिपल ने बड़े अधिकारियों से की शिकायत
प्रधानाध्यापिका ने उच्च अधिकारियों को इसकी शिकायत की। इस संबंध में खंड शिक्षा अधिकारी BEO ने बताया कि स्कूल में ताला बंद होने की सूचना information मिली थी। ग्राम प्रधान को फोन किया गया तो उन्होंने ताला खुलवा दिया। कहा गया है कि आगे से बिना अनुमति के विद्यालय vidalaya का ताला ना तोड़ा जाए और इस तरीके से कोई भी कार्यक्रम ना कराया जाए।