राज्य पुरस्कार प्राप्त शिक्षक अपने विषय हिंदी में ही फेल
अमरोहा: बेसिक शिक्षा विभाग basic shiksha vibhag की एआरपी ARP यानी एकेडमिक रिसोर्स पर्सन की लिखित परीक्षा Exam में 16 शिक्षक क्वालीफाई नहीं कर पाए। इनमें राज्य पुरस्कार पाने वाले हिंदी के शिक्षक यतींद्र कटारिया भी शामिल है, जो अपने विषय हिंदी में ही फेल हो गए।लिखित परीक्षा Exam के लिए 123 शिक्षकों teacher ने आवेदन किया था। अब माइक्रो टीचिंग और साक्षात्कार होना है। जिसके बाद जिलेभर में पांच विषयों के लिए 25 शिक्षकों teacher का चयन होना है।
परिषदीय स्कूलों school के लिए ब्लॉकवार एआरपी ARP का चयन किया जाना है। त्रिस्तरीय परीक्षा Exam से गुजरने के बाद ही एआरपी ARP की चयन प्रक्रिया पूरी होगी। सोमवार को बेसिक शिक्षा विभाग basic shiksha vibhag की एआरपी यानी एकेडमिक रिसोर्स पर्सन के लिए लिखित परीक्षा Exam और माइक्रो टीचिंग ओर साक्षात्कार का आयोजन किया गया है।