Railway Jobs 2025: रेलवे में नौकरी पाने का शानदार मौका! 9,970 पदों पर निकली भर्ती, जानिए सभी डिटेल्स

By Jaswant Singh

Published on:

Railway Jobs 2025

Railway Jobs 2025: रेलवे में नौकरी पाने का शानदार मौका! 9,970 पदों पर निकली भर्ती, जानिए सभी डिटेल्स

रेलवे railway में नौकरी job करने वालों के लिए बड़ी खुशखबरी khushkhabri है। रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) ने असिस्टेंट लोको पायलट (ALP) भर्ती 2025 के लिए रजिस्ट्रेशन Ragistration की आखिरी तारीख बढ़ा दी है।अब इच्छुक उम्मीदवार अपने क्षेत्रीय आरआरबी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। बोर्ड ने न सिर्फ रजिस्ट्रेशन Ragistration की तारीख Date बढ़ाई है, बल्कि आवेदन शुल्क भरने की लास्ट डेट date भी आगे बढ़ा दी है।

Official website apply form click here

🚆RRB ALP भर्ती 2025 – जोनवार रिक्तियों की तालिका

क्रम संख्या रेलवे जोन पदों की संख्या
1 सेंट्रल रेलवे (Central Railway) 376
2 ईस्टर्न रेलवे (Eastern Railway) 868
3 साउदर्न रेलवे (Southern Railway) 510
4 वेस्टर्न रेलवे (Western Railway) 885
5 साउथ ईस्टर्न रेलवे (South Eastern) 921
6 नॉर्दर्न रेलवे (Northern Railway) 521
7 नॉर्थ ईस्टर्न फ्रंटियर (NE Frontier) 125
8 ईस्ट सेंट्रल रेलवे (East Central) 700
9 नॉर्थ सेंट्रल रेलवे (North Central) 508
10 वेस्ट सेंट्रल रेलवे (West Central) 759
11 साउथ ईस्ट सेंट्रल (SE Central) 568
12 साउथ सेंट्रल रेलवे (South Central) 989
13 नॉर्थ ईस्टर्न रेलवे (NE Railway) 100
14 नॉर्थ वेस्टर्न रेलवे (NW Railway) 679
15 मेट्रो रेलवे, कोलकाता (Metro Kolkata) 225
कुल पद 9,970

इस दिन कर सकते हैं अप्लाई|Railway Jobs 2025

आरआरबी असिस्टेंट लोको पायलट के 9970 पदों पर भर्ती bharti के लिए आवेदन की अंतिम तिथि जो पहले 11 मई 2025 थी जोकि अब 19 मई May 2025 कर दी गई है। शुल्क भुगतान और फॉर्म from सुधार के लिए सुधार विंडो 14 मई से 22 मई May तक खुली रहेगी।

 

इन पदों पर होगी भर्ती

रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) ने असिस्टेंट लोको पायलट (ALP) के लिए जोन-वाइज रिक्तियों की जानकारी information जारी की है। सेंट्रल रेलवे पर 376 पदों पर भर्ती, ईस्टर्न रेलवे के 868 पद, साउदर्न रेलवे के 510 पदों पर और वेस्टर्न रेलवे के 885 पदों पर भर्ती bharti होगी। इसके अलावा साउथ ईस्टर्न रेलवे के 921 पद और नॉर्दर्न रेलवे के 521 पदों पर भर्ती होगी।

नॉर्थ ईस्टर्न फ्रंटियर के 125 पद, ईस्ट सेंट्रल रेलवे के 700 पद, नॉर्थ सेंट्रल रेलवे के 508 पद, वेस्ट सेंट्रल रेलवे 759 पद, साउथ ईस्ट सेंट्रल रेलवे के 568 पद, साउथ सेंट्रल रेलवे के 989 पद, नॉर्थ ईस्टर्न रेलवे के100 पद, नॉर्थ वेस्टर्न रेलवे के 679 पद और मेट्रो रेलवे कोलकाता के 225 पदों पर भर्ती होगी। इन भर्तियों bharti को मिलाकर रेलवे कुल 9,970 असिस्टेंट लोको पायलट पदों पर भर्ती करेगा।

कौन-कौन कर सकता है अप्लाई?

आरआरबी एएलपी भर्ती bharti 2025 के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास योग्यताएं होनी जरूरी है। उम्मीदवार ने 10वीं कक्षा class पास की हो, और किसी मान्यता प्राप्त संस्थान या NCVT/SCVT से आईटीआई ITI सर्टिफिकेट certificate प्राप्त किया होना जरूरी है।

इलेक्ट्रीशियन, इंस्ट्रूमेंट मैकेनिक, मिलराइट / मेंटेनेंस मैकेनिक, मैकेनिक (रेडियो/टीवी), इलेक्ट्रॉनिक्स मैकेनिक, मैकेनिक (मोटर वाहन), वायरमैन, ट्रैक्टर मैकेनिक, आर्मेचर और कॉइल वाइंडर, मैकेनिकल (डीजल), हीट इंजन, टर्नर, मशीनिस्ट, रेफ्रिजरेशन और एयर कंडीशनिंग मैकेनिक या फिर उम्मीदवार ने 10वीं के साथ तीन साल year का डिप्लोमा किया हो किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल, इलेक्ट्रॉनिक्स, ऑटोमोबाइल out mobile इंजीनियरिंग या इनमें से किसी दो या अधिक विषयों में सर्टिफिकेशन होना जरूरी है। अप्लाई apply करने के लिए आप उम्मीदवार की कम से कम उम्र 18 साल year और अधिकतम उम्र 30 साल year होना जरूरी है।

ये भी पढ़ें 👉 UP Government Loan scheme: उत्तर प्रदेश में कैंप लगाकर ₹5-5 लाख लोन देगी सरकार

Leave a Comment

``` WhatsApp Group Join ```