Railway Group D Exam New Date: अब 8 जनवरी से होगी परीक्षा
प्रयागराज: रेलवे में नौकरी की तैयारी कर रहे उम्मीदवारों के लिए एक अहम अपडेट सामने आया है।
रेलवे भर्ती प्रकोष्ठ, उत्तर मध्य रेलवे प्रयागराज ने Railway Group D Exam की तारीखों में बदलाव किया है।
पहले यह परीक्षा 1 जनवरी से 16 जनवरी के बीच प्रस्तावित थी, लेकिन अब इसे 8 जनवरी से 10 फरवरी के बीच आयोजित किया जाएगा। यह बदलाव प्रशासनिक और तकनीकी कारणों से किया गया है।
Posts Included in Railway Group D Recruitment
इस भर्ती प्रक्रिया के तहत रेलवे में कई अहम पदों पर नियुक्तियाँ की जाएंगी।
इनमें Track Maintainer Grade-IV, Assistant (Workshop), Assistant (Bridge), Assistant (TRD), Assistant (Signal & Telecom), Pointsman, Helper और Attendant जैसे पद शामिल हैं।
Revised Exam Dates & Exam Mode
नई परीक्षा तिथियाँ 8 और 9 जनवरी, तथा 2, 3, 4, 5, 6, 9 और 10 फरवरी तय की गई हैं।
परीक्षा Computer Based Test (CBT) मोड में आयोजित होगी।
Candidates are advised to prepare according to the updated schedule.
Admit Card, City Info & Helpdesk Details
उम्मीदवारों को परीक्षा शहर की जानकारी और Travel Pass परीक्षा से 10 दिन पहले उपलब्ध करा दिया जाएगा।
वहीं E-Call Letter परीक्षा से 4 दिन पहले डाउनलोड किए जा सकेंगे।
किसी भी सहायता या समस्या के लिए RRC की हेल्पडेस्क सक्रिय है। अभ्यर्थी मोबाइल नंबर 9513631887 पर संपर्क कर सकते हैं।
CPRO शशिकांत त्रिपाठी ने बताया कि यह बदलाव आवश्यक कारणों से किया गया है।
Why This Update Matters
Railway Group D Exam लाखों युवाओं के लिए एक बड़ा अवसर है। नई तारीखों की जानकारी समय पर मिलने से उम्मीदवार अपनी तैयारी बेहतर तरीके से कर सकते हैं।