प्रिंट ना हो पाए तो इस अंत: जनपदीय स्थानांतरण के उपरांत कार्यमुक्ति/कार्यभार ग्रहण करने की आख्या को अपने हाथ से ही लिख़ लें

By Jaswant Singh

Published on:

प्रिंट ना हो पाए तो इस अंत: जनपदीय स्थानांतरण के उपरांत कार्यमुक्ति/कार्यभार ग्रहण करने की आख्या को अपने हाथ से ही लिख़ लें

सेवा में,

खण्ड शिक्षा अधिकारी

विकासखण्ड-

जनपद-
विषय-अंतःजनपदीय स्थानांतरण के उपरांत कार्यमुक्ति/कार्यभार ग्रहण करने के सम्बन्ध में
महोदय,

सादर अवगत कराना है कि विशेष सचिव, उ०प्र० बेसिक शिक्षा अनुभाग-5 लखनऊ के शासनादेश सं०68-5099/138/2023, अनुभाग-5 (बेसिक शिक्षा) बेसिक शिक्षा विभाग -Part (1), 1/971264/2025 दिनांक 23.05.2025, सचिव उ०प्र० बेसिक शिक्षा परिषद्, प्रयागराज के कार्यालय का पत्रांक बे०शि०प०/6357-6437/2025-26 दिनांक 16.06.2025, पत्रांक-बे०शि०प०/17359-17439/2025-26, दिनांक 28.06.2025, सचिव उ०प्र० बेसिक शिक्षा परिषद् प्रयागराज के कार्यालय के आदेश पत्रांक- बे०शि०प०/7395/2025-26, दिनांक 30.06.2025 एवं तत्क्रम में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी जनपद-………. के कार्यमुक्ति आदेश पत्रांकः……………. के सूची क्रमांक……..पर उल्लेखित श्रीमान/श्रीमती………
…………… पद……….प्रा०वि०/कम्पोजिट उ० प्रा०वि०………………….

से प्रा०वि०/कम्पोजिट उ० प्रा०वि०…………………. विकास खंड……………….. पर स्थानांतरित किया गया है।

अतः सविनय निवेदन है कि प्रार्थी को स्थानांतरित विद्यालय/विकासखण्ड हेतु कार्यमुक्ति/कार्यभार ग्रहण करने की अनुमति प्रदान करें।
दिनांक:

स्थानः प्रार्थी

Leave a Comment

``` WhatsApp Group Join ```