प्रिंसिपल के जहर खाने के मामले में दो शिक्षक और शिक्षामित्र पर मुकदमा, आरोपी फरार, पढ़िए पूरा मामला

By Jaswant Singh

Published on:

8 वर्ष से तबादला न समायोजन परिषदीय शिक्षकों में पनप रहा रोष

प्रिंसिपल के जहर खाने के मामले में दो शिक्षक और शिक्षामित्र पर मुकदमा, आरोपी फरार, पढ़िए पूरा मामला

गंगेश्वरी ब्लॉक क्षेत्र के व्यायाम शिक्षक एवं निरयावली भूड़ के प्रधानाध्यापक headmaster के जहर खाने के मामले में दो सहायक अध्यापकों teacher और शिक्षामित्र shikshamitra के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ है। कार्रवाई पिता की तहरीर पर हुई है।

प्रधानाध्यापक एवं गंगेश्वरी ब्लॉक के व्यायाम शिक्षक के पद पर तैनात सैदनगली निवासी वैभव गुप्ता ने शुक्रवार को बीआरसी BRC केंद्र चंदनपुर में जहर खा लिया था। इससे पहले वैभव ने विभागीय वाट्सएप ग्रुप WhatsApp Group पर पोस्ट डाली थी, जिसमें स्कूल के दो सहायक अध्यापक AT और शिक्षामित्र पर प्रताड़ित करने के कारण जहर खाकर जान देने की बात कही थी।

 वैभव को रहरा सीएचसी CHC से जिला अस्पताल रेफर किया गया। जिला अस्पताल पहुंचकर BSA, तहसीलदार व प्रभारी निरीक्षक अमरोहा देहात ने प्रधानाध्यापक के बयान दर्ज किए, जिसमें अतिरिक्त कक्ष निर्माण में कमीशन मांगने को लेकर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया गया। बीएसए BSA मोनिका ने आरोपी सहायक अध्यापक नन्हें सिंह और हेमराज कोहली को निलंबित कर दिया था जबकि, शिक्षामित्र अजीत सिंह को नोटिस notice जारी किया था। 

डीएम ने पूरे मामले की जांच के लिए तीन सदस्यीय कमेटी का गठन किया था।शनिवार को वैभव के पिता जितेंद्र गुप्ता ने रहरा थाने में तहरीर दी थी। कहा था कि बेटा दोनों सहायक अध्यापकों teacher व शिक्षामित्र को 75 हजार रुपये दे चुका था जबकि, उससे डेढ़ लाख रुपये कमीशन और मांगा जा रहा था। कमीशन के लिए उसे आए दिन प्रताड़ित किया जा रहा था, जिसके चलते वैभव ने आत्मघाती कदम उठाया। सीओ CO दीप कुमार पंत ने बताया कि नन्हे सिंह और हेमराज कोहली तथा अजीत के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोपी फरार हैं। उधर, वैभव की हालत में सुधार है। मेरठ के अस्पताल से परिजन घर ले आए हैं।

 

Leave a Comment

``` WhatsApp Group Join ```