प्रधानाध्यापक पर हमला करने वाला सहायक अध्यापक निलंबित, पढ़िए पूरा मामला
बदायूं: प्रधानाध्यापक से मारपीट करने वाले सहायक अध्यापक AT को बीएसए BSA वीरेंद्र कुमार सिंह ने बीईओ BEO की जांच आख्या के आधार पर तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। बीएसए BSA ने निलंबित किए गए सहायक अध्यापक को बीआरसी BRC समरेर पर संबद्ध किया है।
समरेर ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय अमानाबाद के इंचार्ज प्रधानाध्यापक श्याम बाबू ने 26 मार्च को बीएसए BSA को दिए शिकायती पत्र में बताया था कि 23 मार्च March को नव भारत साक्षरता परीक्षा Exam संपन्न कराने के लिए परीक्षा Exam बुकलेट लेने के लिए संविलयन विद्यालय vidalaya मुझियाना के पास उपरोक्त विद्यालय के इंचार्ज प्रधानाध्यापक विजेंद्र पाल सिंह एवं शिक्षामित्र महावीर सिंह के साथ खड़े थे। उसी समय प्राथमिक विद्यालय अमानाबाद के सहायक अध्यापक AT लखन विद्यालय से अपने कमरे पर बिना पेपर कराए लौट रहे थे।
लखन ने अपनी बाइक रोकी। बोले- घर जा रहा हूं, इस पर श्याम बाबू ने पेपर न करने की बात कही। इस पर वह गुस्से में आ गए। उन्होंने श्याम बाबू के सिर पर हेलमेट मार दिया। इस दौरान उनके हाथ में चोट आ गई। मामले की जांच बीईओ BEO समरेर ने की और रिपोर्ट बीएसए को सौंप दी। बीएसए BSA ने प्राथमिक विद्यालय vidalaya अमानाबाद के सहायक अध्यापक लखन को निलंबित कर दिया है। इस प्रकरण की अब विस्तृत जांच बीईओ BEO दातागंज लक्ष्मी नरायन करेंगे।
इंचार्ज प्रधानाध्यापक headmaster से मारपीट करने वाले सहायक अध्यापक AT को निलंबित कर दिया गया है। विस्तृत जांच कराई जा रही है। इसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। -वीरेंद्र कुमार सिंह, BSA