प्राथमिक विद्यालय बना अखाड़ा स्कूल में जमकर शिक्षकों में हुई पटका पटकी, जमकर मारपीट वीडियो वायरल, रोका गया वेतन

प्राथमिक विद्यालय बना अखाड़ा स्कूल में जमकर शिक्षकों में हुई पटका पटकी, जमकर मारपीट वीडियो वायरल, रोका गया वेतन

‎लंभुआ (सुलतानपुर)। जिन शिक्षकों पर बच्चों को अच्छी शिक्षा देने की जिम्मेदारी है वे ही बच्चों के सामने भिड़ गए और जमकर मारपीट हुई लंभुआ में एक विद्यालय में बाइक खड़ी करने को लेकर दो शिक्षकों रामगोपाल गुप्ता और राजकुमार गुप्ता में विवाद हो गया। दोनों ने एक-दूसरे को जमीन पर गिराकर खूब पीटा। बच्चों के सामने हुई इस वारदात का वीडियो सोमवार को सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। बीएसए ने दोनों शिक्षकों का वेतन रोककर रिपोर्ट मांगी है।

वीडियो

‎मामला कंपोजिट विद्यालय पठखौली का है। बताया जा रहा है कि शुक्रवार को राम गोपाल अपनी

‎बाइक परिसर में खड़ी करके गांव में कहीं चले गए थे। इस दौरान किसी बच्चे ने उनकी बाइक स्टार्ट कर दी। लौटकर आने के बाद शिक्षक राम गोपाल गुप्ता राजकुमार गुप्ता पर बाइक स्टार्ट करवाने का आरोप लगाते हुए झगड़ने लगे।

 

Leave a Comment

WhatsApp Group Join