UP: प्राइमरी स्कूल की छात्रा को शिक्षिका ने दिए 100 में से 234 नंबर, BSA ने बैठा दी जांच, पढ़िए पूरा मामला
UP के सहारनपुर में अजीबों-गरीब मामला सामने आया है. प्राइमरी स्कूल School की एक छात्रा को शिक्षिका ने 100 में से 234 नंबर दे दिए. इससे अभिभावक भी हैरान है. वहीं स्कूल school की प्रधानाध्यापिका का कहना है कि परिणाम जारी करने की जल्दबाजी में ऐसा हुआ.
मामला सहारनपुर जिले के बरथाकायस्थ पठेड़ कलां गांव स्थित प्राथमिक विद्यालय vidalaya का है, जहां क्लास class एक की छात्रा को शिक्षिका की ओर से 100 में से 234 नंबर number दिए गए. जुल्फिकार ने बताया कि विद्यालय vidalaya में उनका एक बच्चा कक्षा 1 में और दूसरा क्लास चार में पढ़ता है. जब क्लास 1 की छात्रै अफ्शा का रिजल्ट मिला, तो उसे 100 पूर्णांक में से 234 नंबर मिले थे. वहीं चौथी क्लास class में पढ़ने वाली बेटी सामया को रिजल्ट में कई कमियां थी
वहीं प्रधानाध्यापिका ने कहा कि जिस छात्रा को 100 में से 234 नंबर दिए गए हैं. गलती से पूर्णांक 300 से स्थान पर 100 हो गया था. उन्होंने कहा कि छात्रा के रिजल्ट result को सही किया जाएगा और नया रिजल्ट result बनाकर दिया जाएगा. वहीं जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी BSA ने पूरे मामले की जांच के आदेश दिए हैं.
जांच रिपोर्ट के आधार पर होगी कार्रवाई
बीएसए BSA कोमल ने कहा कि छात्रा के रिजल्ट result का मामला जानकारी information में आया है. खंड शिक्षा अधिकारी BEO सरसावा का मामले की जांच के निर्देश दिए गए हैं. उन्होंने कहां कि जांच रिपोर्ट Report के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी