PRIMARY KA MASTER : शिक्षक का शव फंदे से लटकता मिला
बहराइच । रुपईडीहा थाने के गुलाल गांव में उच्च प्राथमिक विद्यालय के शिक्षक का शव रविवार रात बंद कमरे में फंदे से लटकता मिला। युवक के पिता की हत्या हुई थी। उसे मृतक आश्रित में शिक्षक की नौकरी मिली थी। शिक्षक ने दो शादियां की थी।
बाबागंज / रूपईडीहा संवाद के अनुसार रूपईडीहा थाने के गुलाल गांव में रविवार की शाम कमरा न खुलने परिजनों ने अंदर झांककर देखा तो राजेश वर्मा (40) पुत्र राम खेलावन वर्मा की लाश कमरे में कुंडे से रस्सी के सहारे लटकती मिली। शव को देख परिजनों में हाहाकर मच गया। मृतक राजेश इसी इलाके के हथिया बोझा के पटना कालोनी उच्च प्राथमिक विद्यालय में तैनात था। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया।