PRIMARY KA MASTER : शर्मसार हुई शिक्षिका सोशल मीडिया पर आपत्ति जनक टिप्पणी, वीडियो वायरल

PRIMARY KA MASTER : शर्मसार हुई शिक्षिका सोशल मीडिया पर आपत्ति जनक टिप्पणी, वीडियो वायरल

आजमगढ़, महिला शिक्षक संघ की जिलाध्यक्ष और शिक्षिका के बीच की तकरार बढ़ गई है। महिला शिक्षक संग की तत्कालीन जिलाध्यक्ष के भाई एवं सहायक अध्यापक अरुण मौर्या के नाम से सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है।

वायरल वीडियो में एक महिला शिक्षक और जिले के कई प्रतिष्ठित नेताओं और अधिकारियों की फोटो लगाकर आपत्ति जनक टिप्पणी की गई है। इस मामले में बीएसए ने शिक्षक अरुण मौर्या को बुलाकर उनसे जानकारी ली।

वहीं, शिक्षक ने वीडियो को फर्जी बताते हुए सिधारी थाने में अपनी शिकायत दर्ज कराई है। जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले को लेकर फेसबुक पर हुई टिप्पणी ने बेसिक शिक्षा विभाग में तैनात शिक्षकों के बीच उथल-पुथल मचा दिया है। आरोप प्रत्यारोप का दौर चल रहा है। मामला पुलिस थाने तक आ पहुंचा। पहले जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र की रहने वाली सहायक अध्यापिका प्रज्ञा राय ने महिला शिक्षक संघ की जिलाध्यक्ष शिखा मौर्या और उनके परिजन पर मानहानि, साइबर क्राइम, धमकी देने और मानसिक उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए कोतवाली में मुकदमा पंजीकृत कराया। 

इसके बाद महिला शिक्षक संघ की जिलाध्यक्ष शिखा मौर्या ने महिला शिक्षक प्रज्ञा समेत छह लोगों पर एफआईआर दर्ज कराई थी। इसके बाद सोशल मीडिया पर अरुण मौर्या नाम से संचालित फेसबुक मैसेंजर का एक वीडियो वायल हुआ। 

वीडियो में प्रज्ञा राय के साथ जिले के बड़े नेता, सामाजिक संगठन के पदाधिकारी और जिला स्तर के अधिकारी की फोटो पर आपत्तिजनक टिप्पणी की है। मामला बीएसए के यहां पहुंचा तो उन्होंने सहायक अध्यापक अरुण मौर्या को कार्यालय में बुलाकर इस बारे में जानकारी ली। अरुण मौर्या ने इस वीडियो को फर्जी बताया। 

Leave a Comment

WhatsApp Group Join