Primary ka master : विद्यालय प्रभार सीनियोरिटी based ➡️ अंतर्जनपदीय स्थानांतरण केस

By Jaswant Singh

Published on:

8 वर्ष से तबादला न समायोजन परिषदीय शिक्षकों में पनप रहा रोष

Primary ka master : विद्यालय प्रभार सीनियोरिटी based ➡️ अंतर्जनपदीय स्थानांतरण केस

_विद्यालय प्रभार सीनियोरिटी based—-_*

➡️ _अंतर्जनपदीय स्थानांतरण केस—_

(Exclusive)🚩🚩🚩

👉 _यदि दो शिक्षक एक साथ अंतर्जनपदीय स्थानांतरण का लाभ लेकर एक ही जनपद में सेवा दे रहे है तो उनकी सीनियरिटी मौलिक नियुक्ति dob व नाम के अल्फाबेट से निर्धारित की जाएगी,,।।।_

👉 _यदि दो या दो से अधिक शिक्षक अलग अलग बैच में स्थानांतरण का लाभ लेकर एक ही जनपद में सेवा दे रहे है तो उनकी सीनियोरिटी का निर्धारण सचिव बेसिक शिक्षा परिषद द्वारा जारी पत्र के दिनांक ली जाएगी_

👉 _*_नोट:-* ऐसे विद्यालय जहाँ अंतर्जनपदीय व मूल जनपद के शिक्षक साथ मे कार्यरत हो तो वहाँ मूल जनपद में कार्यरत शिक्षक को वरीयता दी जाएगी यदि उसकी मौलिक नियुक्ति ट्रांसफर होने की तिथि से पहले की है,,।।।_

➡️ *_जनपदीय केस—_*

👉 _यदि दो शिक्षक या इससे अधिक शिक्षक एक ही बैच से नियुक्त है तो यथा मौलिक नियुक्ति , चयन गुणांक dob,,।।।_

👉 _यदि दो या दो से अधिक शिक्षक अलग अलग बैच के नियुक्त है उनकी सीनियोरिटी मौलिक नियुक्ति से अवतरित की जाएगी,,।।।

➡️ *_Upper प्राइमरी केस_*

👉 _दो या दो से अधिक शिक्षक एक साथ नियुक्त है मौलिक नियुक्ति गुणांक dob_

👉 _अलग अलग बैच के शिक्षक के लिए मौलिक नियुक्ति से तय की जाएगी,,।।।_

👉 _यदि दो शिक्षक एक साथ 2004 मे नियुक्त होते है और उनमें से एक शिक्षक का प्रमोशन 2007 में दूसरे का 2009 में होता है तो ऐसे केस में वरिष्ठता मौलिक नियुक्ति चयन गुणांक dob व नाम के अल्फाबेट से होगी।

👉 _गणित विज्ञान में नियुक्ति शिक्षक प्रमोशन से आये शिक्षक से जूनियर माने जाएंगे,,।।_

कंपोजिट विद्यालय में

👉 _PS के सहायक का PS के सहायक से वरिष्ठता निर्धारित होगी

👉 _UPS के सहायक का UPS

के सहायक व प्राइमरी के हेड से वरिष्ठता निर्धारित होगी

Leave a Comment

``` WhatsApp Group Join ```