Primary Ka Master :स्कूली बच्चों का आधार अपडेट करना अनिवार्य

Primary Ka Master :स्कूली बच्चों का आधार अपडेट करना अनिवार्य

अब प्रदेश के सभी बेसिक व माध्यमिक विद्यालयों में पढ़ने वाले विद्यार्थियों का आधार अनिवार्य रूप से अपडेट कराया जाएगा। इसके लिए स्कूलों को निर्देश जारी कर दिए गए हैं ताकि किसी भी बच्चे को भविष्य में छात्रवृत्ति सहित अन्य योजनाओं का लाभ मिलने में परेशानी का सामना न करना पड़े।

विद्यालयों में बायोमीट्रिक अपडेट कराने की जिम्मेदारी संबंधित शिक्षकों को सौंपी गई है। बेसिक शिक्षा विभाग के अधीन विद्यालय अपनी आधार किट का उपयोग करेंगे, वहीं माध्यमिक शिक्षा विभाग से जुड़े विद्यालय क्षेत्रीय आधार कार्यालय के जरिए शिविर लगवाएंगे या बेसिक विभाग की आधार किट का सहारा भी ले सकते हैं। स्कूल शिक्षा महानिदेशक कंचन वर्मा ने सभी जिलों के बीएसए और जिला विद्यालय निरीक्षकों को पत्र भेजकर स्पष्ट किया है

ये भी पढ़ें  👉 माध्यमिक के राज्य शिक्षक व सीएम पुरस्कार की घोषणा, पांच सितंबर को सम्मान, 25 हजार का चेक, स्मृति चिन्ह व प्रशस्ति पत्र दिया जाएगा

ये भी पढ़ें 👉  अवकाश सम्बन्धी शिक्षामित्र विशेष सूचनाएं अपर मुख्य सचिव द्वारा…

कि पांच वर्ष की उम्र में बच्चों की उंगलियों के निशान, पुतलियों और चेहरे की फोटो अपडेट करना अनिवार्य है। इसके बाद 15 वर्ष की आयु पूरी होने पर एक बार फिर बायोमीट्रिक अपडेट जरूरी होता है। पांच से 15 वर्ष के बीच बड़ी संख्या में विद्यार्थियों का बायोमीट्रिक अपडेट लंबित है। समय से अपडेट न होने पर योजनाओं का लाभ देने में बाधा आती है।

 

Leave a Comment

WhatsApp Group Join