Primary Ka Master : परिषदीय विद्यालयों के विद्यार्थियों को समय से मिलेंगी किताबें
बलरामपुर: परिषदीय विद्यालयों vidalaya के विद्यार्थियों को नए शैक्षिक सत्र में समय से किताबें मिल जाएंगी। फरवरी माह mahine में ही किताबों book’s का आना शुरू हो गया है। पहली अप्रैल से पहले सभी किताबों book’s के आ जाने का दावा विभाग ने किया है।जिले District में कक्षा चार से आठ तक विभिन्न विषयों की किताबों की पहली खेप आ चुकी है। पाठ्य पुस्तकों को ब्लाक संसाधन केंद्र सेखुई कला में रखवाया गया है।
जिले District के 1885 विद्यालयों vidalaya के करीब 3.29 हजार विद्यार्थियों के लिए 15.50 लाख किताबें book’s आनीं हैं, जिसमें अब तक 4.96 लाख किताबें book’s जिले को मिल चुकीं हैं। 10 लाख Lakh किताबों अभी इसी माह में आनी हैं। मार्च March में इन किताबों का सत्यापन करके विद्यालयों को आवंटित कर दी जाएगी।
जिले के 1814 प्राथमिक, उच्च प्राथमिक व कंपोजिट विद्यालयों vidalaya में हर साल विद्यार्थियों को किताबों के लिए कई महीनों तक इंतजार करना पड़ता है। इसी तरह 11 कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालयों, 12 बेसिक शिक्षा व 23 माध्यमिक शिक्षा से एडेड एवं 25 मदरसों में भी आठवीं तक विद्यालयों को बेसिक शिक्षा विभाग basic shiksha vibhag से पाठ्य पुस्तकें मिलती हैं। 1 अप्रैल से नया शिक्षा सत्र शुरू होने से पहले ही विद्यालयों vidalaya में किताबें पहुंचाने की तैयारी विभाग vibhag कर रहा है। इससे पहले ही दिन से नौनिहालों को किताबें मिलने लगेंगी।