PRIMARY KA MASTER: नहीं आ रहे स्कूल, 23 शिक्षामित्र व 3 अनुदेशकों की नौकरी जाएगी

By Jaswant Singh

Published on:

PRIMARY KA MASTER

PRIMARY KA MASTER: नहीं आ रहे स्कूल, 23 शिक्षामित्र व 3 अनुदेशकों की नौकरी जाएगी

मंझनपुर। बेसिक शिक्षा विभाग ने सालों से विद्यालय नहीं आ रहे 23 शिक्षामित्रों और तीन अनुदेशकों को नोटिस जारी कर एक हफ्ते में जवाब मांगा है। इससे पहले भी इन्हें नोटिस दिया गया था, जिसका जवाब नहीं दिया। अब अंतिम बार जवाब मांगा गया है कि क्यों ने सेवा समाप्त कर दी जाए। जिले के 1089 प्राथमिक व जूनियर और कंपोजिट विद्यालयों में शिक्षकों की गैरहाजिरी के कारण शिक्षण कार्य प्रभावित हो रहा है।

PRIMARY KA MASTER
PRIMARY KA MASTER

बीसएए डॉ. कमलेंद्र कुशवाहा ने बताया कि 2018 से दिसंबर 2024 तक 23 शिक्षामित्र व तीन अनुदेशक बिना किसी प्रकार की सूचना दिए स्कूल नहीं आ रहे हैं। बीईओ स्तर से इनको नोटिस दी गई। लेकिन, कोई जवाब नहीं मिला। अब सभी को अंतिम नोटिस भेजकर जवाब मांगा जा रहा है। इसके बाद भी कोई जवाब नहीं मिला तो इनकी सेवा समाप्त कर दी जाएगी।

Leave a Comment

``` WhatsApp Group Join ```