Primary Ka Master : जवाब न देने पर शिक्षिका को सेवा समाप्ति की दी चेतावनी, पढ़िए पूरा मामला
सुल्तानपुर: दूबेपुर के प्राथमिक विद्यालय, हसनपुर द्वितीय की शिक्षिका जीनत अंसारी अगस्त 2022 से बिना बताए अनुपस्थित चल रही हैं। इन्हें निलंबित कर बीआरसी BRC जयसिंहपुर से संबद्ध किया जा चुका है।इसके बाद भी वह अपने तैनाती स्थल पर नहीं आईं।
ये भी पढ़ें 👉 मुख्य सचिव के निर्देश,जल्द पूरी होगी आंगनबाड़ी भर्ती प्रक्रिया
कार्यालय की ओर से इनकी सर्विस बुक पर दर्ज रायबरेली के पते पर पत्र भेजा गया। वहां से अपूर्ण पता बता डाक वापस आ गई। मानव संपदा कोड Manav sampada code में दर्ज लखनऊ के पते पर पत्र भेजा गया। वहां भी पत्र वापस कर दिया गया। इसके बाद भी खंड शिक्षा अधिकारी BEO ने इनसे नियमित पत्राचार करते रहे। अभी तक शिक्षिका अपना पक्ष रखने नहीं आईं। अनुपस्थित रहने का कारण भी नहीं बताया गया।
बेसिक शिक्षा अधिकारी BSA उपेंद्र गुप्ता ने बताया कि अंतिम नोटिस notice जारी करते एक सप्ताह में अपना पक्ष प्रस्तुत करने को कहा गया है। इसके बाद भी अपना पक्ष नहीं रखती हैं तो उनकी सेवा समाप्ति की कार्रवाई की जाएगी।