Primary Ka Master : स्कूलों से गायब मिले 53 शिक्षक, BSA ने जारी किए नोटिस

Primary Ka Master : स्कूलों से गायब मिले 53 शिक्षक, BSA ने जारी किए नोटिस

फिरोजाबाद : जिला एवं तहसील स्तरीय टास्क फोर्स समिति के सदस्यों द्वारा 15 से 31 जनवरी तक परिषदीय स्कूलों school के किए गए निरीक्षण में 53 शिक्षक, शिक्षिकाएं, शिक्षामित्र और अनुदेशक अनुपस्थित पाए गए।बीएसए BSA ने संबंधितों को नोटिस notice जारी करते हुए जवाब-तलब किया है। शासन ने प्रत्येक माह mahine परिषदीय स्कूलों school का निरीक्षण करने के लिए जिला एवं ब्लाक स्तरीय टास्क फोर्स समिति का गठन किया है। संबंधित अधिकारियों को प्रेरणा पोर्टल prerna portal पर आनलाइन निरीक्षण रिपोर्ट Report अपलोड करनी होती है।

Primary Ka Master
Primary Ka Master

बीएसए BSA आशीष कुमार पांडेय ने बताया कि 15 से 31 जनवरी तक किए गए निरीक्षण में आटेपुर की स्वीटी शर्मा, प्राथमिक स्कूल School नगला तुला की ओमवती देवी, केएम मानसी, सेनावली की दीपमाला, आशा देवी, पूनम, मीना, खेरिया की गीता, संजय कुमार, उच्च प्राथमिक स्कूल डिवायची के उपेंद्र कुमार, डुंडपुरा के अर्जुन सिंह, निकाऊ के ओमकार सिंह, पैंढत के अनुज कुमार गौतम, नगला किरार के रमेश चंद्र, हाथवंत की प्रीती, कुबेरपुर हरिवंश शर्मा, किशनपुर द्वितीय की प्रियंका, रुद्रपुर की आशा देवी, नीम खेरिया की आस्था यादव, मुहम्मदाबाद की सुलेखा, जाजपुर के ब्रजराज सिंह, आजमपुर सिलोटा सुभनेश कुमार यादव, पुष्पादेवी, शाहपुर के सैय्यद खालिक उल हसन नकवी अनुपस्थित पाए गए।

 

Leave a Comment

WhatsApp Group Join