Primary Ka Master : फर्जी अभिलेख से नौकरी पाने वाले शिक्षक पर मुकदमा दर्ज, पढ़िए सूचना

By Jaswant Singh

Published on:

Primary Ka Master

Primary Ka Master : फर्जी अभिलेख से नौकरी पाने वाले शिक्षक पर मुकदमा दर्ज, पढ़िए सूचना

गोपीगंज: फर्जी अभिलेख के सहारे नौकरी करने वाले सहायक अध्यापक AT के खिलाफ गोपीगंज कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया गया है। डीघ बीईओ BEO वेद प्रकाश यादव की तहरीर पर गोपीगंज कोतवाली में सहायक अध्यापक के खिलाफ धोखाधड़ी समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।डीघ ब्लॉक के तुलापुर रोही प्राथमिक विद्यालय vidalaya में तैनात सहायक अध्यापक AT अनुराग तिवारी मूलरूप से आजमगढ़ का निवासी है। सहायक अध्यापक ने संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय के फर्जी अभिलेख को लगाकर नौकरी प्राप्त की थी। शिकायत के बाद बीएसए BSA ने मामले की जांच कराई तो मामला सही निकला।

ये भी पढ़ें 👉 UP Whether Update: यूपी के इन 28 जिलों में आज से 15 मार्च तक आंधी-बारिश की चेतावनी

ये भी पढ़ें 👉 UP Police Constable Recruitment : होली पर युवाओं को बड़ा तोहफा, बोर्ड आज दो बजे जारी कर देगा सिपाही भर्ती का फाइनल रिजल्ट

जिसके बाद बीएसए BSA की ओर से सहायक अध्यापक की बीते एक मार्च को सेवा समाप्त कर दी गई। वहीं बर्खास्त शिक्षक को रिकवरी के लिए नोटिस जारी किया गया। बीएसए वीएन सिंह ने बीईओ BEO वेद प्रकाश यादव को सहायक अध्यापक AT के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने का आदेश दिया। बीएसए BSA के निर्देश पर बीईओ ने गोपीगंज कोतवाली में सहायक अध्यापक AT के खिलाफ धोखाधड़ी समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया।

Leave a Comment

``` WhatsApp Group Join ```