Primary Ka Master : BLO सहानुभूति letter To BEO

By Jaswant Singh

Published on:

Primary Ka Master : BLO सहानुभूति letter To BEO

मा० राज्य निर्वाचन आयोग उ०प्र० लखनऊ द्वारा निर्गत त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन-2025-26 निर्वाचक नामावली के बृहद पुनरीक्षण कराये जाने के निर्देश प्रदान किये गये हैं जिसमें दिनांक 19.08.2025 से 29.09.2025 तक बी०एल०ओ० द्वारा घर-घर जाकर पचांयत निर्वाचक नामावली 2025 में उपलब्ध कराये गये मतदाताओं का सत्यापन कर मतदाता सूची मे मृतक, शिफ्टेड व डबल मतदाताओं को हटाये जाने व दिनांक 01.01.2025 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके व्यक्तियों/ आवेदकों का नाम पंचायत निर्वाचक नामावली 2025 में जोड़े जाने तथा मतदाता सूची अशुद्ध मतदाताओं के नामों का संशोधन कर निर्वाचक नामावली तैयार की जानी है।

उक्त कार्य हेतु आपके अधीनस्थ कर्मचारी / अध्यापक / आँगनबाड़ी कार्यकर्ती जो बी०एल०ओ० के रूप में नियुक्त हैं यदि संबधित कर्मचारी पत्र व्यवहार पंजिका में बी०एल०ओ० कार्य का उल्लेख करके वास्तविक रूप से क्षेत्र में जाये तो संबधित के कर्मचारी के विरूद्ध किसी भी प्रकार की दण्डात्मक कार्यवाही न की जाये तथा निर्वाचन कार्य पूर्ण किये जाने तक आपसी समन्वय स्थापित करते हुए उनके प्रति सहानुभूति रखी जाये।

1000088206 scaled 1000088205 scaled

Leave a Comment

``` WhatsApp Group Join ```