PRIMARY KA MASTER:भर्ती प्रस्ताव का प्रारूप तय नहीं, शिक्षक भर्ती अटकी

PRIMARY KA MASTER:भर्ती प्रस्ताव का प्रारूप तय नहीं, शिक्षक भर्ती अटकी

प्रयागराज। उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग ने प्राथमिक, माध्यमिक व उच्च शिक्षा में शिक्षक भर्ती के लिए संबंधित विभागों से ई-अधियाचन तो मांग लिए हैं, लेकिन आयोग अब तक अधियाचन का प्रारूप ही तैयार नहीं कर सका है। इसकी वजह से शिक्षक भर्ती अटकी हुई है।

ये भी पढ़ें 👉 UP विधानसभा का बजट 2025 सत्र 18.02.2025 से होगा प्रारंभ ,अधिसूचना हुई जारी

बीते दिनों आयोग में शिक्षा विभाग के निदेशकों व उनके प्रतिनिधियों की बैठक हुई थी, इसमें आयोग ने एक सप्ताह में ई-अधियाचन मांगा था। हालांकि, आयोग को अब तक किसी भी विभाग ने अधियाचन नहीं भेजा है। उच्च शिक्षा निदेशालय के सूत्रों का कहना है कि आयोग को अपने स्तर से अधियाचन का प्रारूप निर्धारित करना है, जो अभी तैयार नहीं है।

ये भी पढ़ें 👉  बच्चों को सड़े गेहूं की रोटियां खिलाने की थी तैयारी, प्रधानाध्यापिका निलंबित, पढ़िए पूरा मामला

शिक्षक भर्ती के लिए अर्हता, योग्यता व अन्य शर्तें आयोग को ही तय करनी है। ऐसे में आयोग ही बताएगा कि उसे किस प्रारूप में रिक्त पदों का अधियाचन चाहिए। बैठक में उच्च शिक्षा निदेशालय की ओर से यह मुद्दा उठाया गया था और अधियाचन का प्रारूप भी मांगा गया था, लेकिन आयोग ने निदेशालय को अब तक प्रारूप उपलब्ध नहीं कराया है। यही वजह है कि निदेशालय की ओर से आयोग को अब तक ई-अधियाचन नहीं भेजा जा सका है।

Leave a Comment

WhatsApp Group Join