Primary Ka Master : अवकाश की घोषणा का इंतजार करते रहे शिक्षक

Primary Ka Master : अवकाश की घोषणा का इंतजार करते रहे शिक्षक

मेजा। बेसिक शिक्षा अधिकारी के आदेश पर सोमवार को परिषदीय विद्यालय शिक्षक व शिक्षिकाओं के लिए खोल दिए गए। दूर दराज के स्कूलों में प्रथम दिन शिक्षक व शिक्षिकाओं की उपस्थिति बहुत कम रही। स्कूल में उपस्थिति न दर्ज कराने वालों की सोच रही कि हो सकता है, भीषण गर्मी को देखते हुए बेसिक शिक्षा विभाग अपने निर्णय को बदलते हुए 30 जून तक अवकाश घोषित कर दें, लेकिन ऐसा न हो सका। कई दिन पूर्व बेसिक शिक्षाधिकारी ने परिषदीय विद्यालयों कार्यरत शिक्षक व शिक्षिकाओं को

आदेश कर रखा है कि सभी विद्यालय पूर्व की तरह समयबद्ध ढंग से सुबह साढ़े आठ से दोपहर दो बजे तक चलेंगे। आदेश का अनुपालन करने के लिए परिषदीय स्कूलों में कार्यरत शिक्षक व शिक्षिकाएं स्कूल पहुंच दाई से कक्षा कक्षों व कार्यालय की सफाई करवाने के बाद मां सरस्वती का पूजन कर अपने कार्य में जुट गई, लेकिन बच्चों की उपस्थिति न होने से शिक्षकों को विद्यालय सूना सा लगा, जिससे कुछ शिक्षक उपस्थिति रजिस्टर पर अपना हस्ताक्षर बनाने के घंटे भर बाद घर को लौट गए।

Leave a Comment

WhatsApp Group Join