Primary Ka Master : अपार आईडी ने उड़ाई परिषदीय व निजी स्कूलों के शिक्षकों की नींद

By Jaswant Singh

Published on:

Primary Ka Master : अपार आईडी ने उड़ाई परिषदीय व निजी स्कूलों के शिक्षकों की नींद

बलरामपुर: अविनाश पाण्डेय अपार आईडी के कार्य ने जहां परिषदीय एवं सरकारी स्कूलों school के शिक्षकों teacher की नींद उड़ा दी है, वहीं अपार आईडी ID को लेकर विभाग की शिथिलता भी उजागर होने का अनुमान है। अपार आईडी appar I’d खुलने से ऐसे बच्चों की संख्या सामने आ रही है, जिनका नामांकन परिषदीय एवं निजी दोनों विद्यालयों vidalaya में दर्ज होने का अनुमान है।

अपार आईडी ID के लिए सूचना वेबसाइट पर अपलोड करते ही छात्रों का विवरण सामने आता है। अब सवाल यह उठता है कि यदि परिषदीय विद्यालय vidalaya में छात्र पढ़ रहा है, वहीं छात्र का नाम निजी स्कूलों school में भी दर्ज है, तो सरकार से निर्गत मध्यान भोजन एवं कन्वर्जन कास्ट कहां खर्च हो रहा है। यह एक यक्ष प्रश्न बना हुआ है।

Primary Ka Master

हालांकि ऐसे बच्चों की संख्या कम है जो परिषदीय स्कूलों school के साथ-साथ निजी स्कूलों school में भी दाखिला करा रखे हैं। अपार आईडी appar I’d संचालित होने से अब उनकी वास्तविक स्थिति सामने आ जाएगी।‌
जिले District में 1164 प्राइमरी, 387 कंपोजिट एवं 263 उच्च प्राथमिक विद्यालय vidalaya संचालित हैं। बेसिक शिक्षा विभाग basic shiksha vibhag के आंकड़े की मानें तो इन स्कूलों school में 1 लाख 97 हजार 50 छात्रों के सापेक्ष एक लाख 77 हजार 257 छात्रों की अपार आईडी appar I’d अपलोड होने का दावा किया जा रहा है।

विभाग vibhag के इन आंकड़े के अनुसार अभी 19693 विद्यार्थियों के अपार आईडी appar I’d का कार्य बाकी है, जो आधार में कमी अथवा आधार कार्ड aadhar card न होने के कारण अपलोड upload नहीं हो सका है। शिक्षक उनके अभिभावकों से आधार की कमी को दूर करने अथवा आधार कार्ड Aadhar card उपलब्ध कराने के लिए लगातार संपर्क में हैं। लेकिन अभिभावकों का सहयोग न मिलने से ऐसे बच्चों की अपार आईडी ID जेनरेट नहीं हो सकती हैं। वहीं दूसरी तरफ बेसिक शिक्षा विभाग के एमडीएम MDM के तहत निर्गत की जाने वाली धनराशि पर नजर डालें तो प्रत्येक माह दो लाख 26 हजार 872 छात्र-छात्राओं के हिसाब से कन्वर्जन कास्ट स्कूलों school को भेजा जा रहा है। इसमें उच्च प्राथमिक विद्यालय vidalaya में 73579, प्राथमिक विद्यालय में 1 लाख 53298 विद्यार्थियों के भोजन मद में दिया जा रहा है। प्राइमरी संपर्क में 5.45 रुपए प्रति विद्यार्थी की दर से 8 करोड़ 36 लाख 44 हजार 685 रुपए एवं उच्च प्राथमिक स्कूल में 8.17 की दर से छह करोड़ एक लाख 14 हजार 43 रुपए कन्वर्जन कास्ट विद्यालयों vidalaya को भेजा जा रहा है। बेसिक शिक्षा में अपार आईडी ID के लिए चिन्हित छात्रों एवं मध्यान भोजन के कन्वर्जन कास्ट के नामांकित बच्चों में 29 हजार 822 का अंतर है। अपार आईडी appar ID का कार्य पूरा होने से ऐसे बच्चों का अंतर खत्म हो जाएगा ।

कोट

जिले के बेसिक शिक्षा माध्यमिक शिक्षा से मान्यता प्राप्त, सहायता प्राप्त, अशासकीय सहित परिषदीय विद्यालयों vidalaya के प्रधानाध्यापक को छात्रों की शत प्रतिशत आईडी जनरेट करने का निर्देश दिया गया है। अपार आईडी में छात्रों की सभी शैक्षिक विवरण उपलब्ध होंगे। निजी स्कूल ऑन के प्रधानाध्यापक headmaster प्रबंधकों को अपार आईडी ID बनाने के कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया गया है।

शुभम शुक्ला बीएसए बलरामपुर

Leave a Comment

``` WhatsApp Group Join ```