24061 प्राथमिक और 16180 जूनियर हाईस्कूलों में शिक्षकों की कमी, पढ़िए सूचना
प्रयागराज: परिषदीय प्राथमिक, उच्च प्राथमिक और कंपोजिट विद्यालयों में शिक्षकों teacher के समायोजन के लिए दूसरे चरण की सूची सोमवार देररात जारी कर दी गई। बेसिक शिक्षा परिषद basic shiksha parishad के सचिव सुरेन्द्र कुमार तिवारी की ओर से जारी सरप्लस और डेफिसिट स्कूलों school की सूची के अनुसार 24061 प्राथमिक विद्यालयों और 16180 उच्च प्राथमिक विद्यालयों vidalaya में सहायक अध्यापकों की कमी है।
ये भी पढ़ें 👉 आउट ऑफ स्कूल बच्चों को पढ़ाएंगे वालंटियर,चार हजार प्रति महीना मिलेगा मानदेय, जल्द होगा चयन
वहीं 3596 प्राथमिक और 13409 उच्च प्राथमिक विद्यालयों vidalaya में प्रधानाध्यापकों headmaster की कमी है। इनका समायोजन सरप्लस (जहां आवश्यकता से अधिक शिक्षक हैं) वाले स्कूलों school में होना है। 3951 प्राथमिक विद्यालयों vidalaya जबकि 3058 उच्च प्राथमिक विद्यालयों vidalaya में सहायक अध्यापक अधिक हैं। इसी प्रकार 86 प्राथमिक और पांच उच्च प्राथमिक विद्यालयों vidalaya में प्रधानाध्यापक सरप्लस हैं।
जिन विद्यालयों vidalaya में शिक्षक या प्रधानाध्यापक headmaster सरप्लस हैं वे 1 अगस्त तक कमी वाले स्कूल में समायोजन के लिए ऑनलाइन आवेदन करेंगे। संबंधित जिलों District के बेसिक शिक्षा अधिकारी दो अगस्त तक आवेदनों का सत्यापन करेंगे जबकि एनआईसी nic लखनऊ की ओर से विकसित सॉफ्टवेयर के माध्यम से 4 अगस्त तक स्थानान्तरण की कार्रवाई करते हुए सूची जारी की जाएगी।