प्रत्येक स्कूल को 25 हजार रुपये की धनराशि जारी, पढ़िए सूचना

By Jaswant Singh

Published on:

प्रत्येक स्कूल को 25 हजार रुपये की धनराशि जारी, पढ़िए सूचना

शाहजहांपुर: माध्यमिक शिक्षा विभाग madhyamik Shiksha vibhag के राजकीय हाईस्कूलों व इंटर कॉलेजों में ईको क्लब Eco club के जरिये माहौल हरा भरा बनाया जाएगा। इसके लिए विभाग ने प्रत्येक स्कूल school के लिए 25 हजार रुपये की धनराशि जारी कर दी है।जनपद में 53 राजकीय इंटर कॉलेज व हाईस्कूल का संचालन होता है। इनमें पूर्व में ईको क्लब Eco club का गठन किया गया था। क्लबों club को गति देने के लिए विभाग vibhag ने हर स्कूल school को 25 हजार रुपये की धनराशि को जारी कर दिया है। इसमें विभिन्न गतिविधियां होंगी।

क्लब के तहत प्रत्येक विद्यालय vidyalaya का माहौल हरा-भरा बनाया जाएगा। पौधे लगाने के साथ गमलों से सजावट कर रंग-रोगन किया जाएगा। राज्य परियोजना निदेशक ने प्रत्येक महीने mahine गतिविधि कराने के निर्देश दिए हैं। इसमें कूड़ा प्रबंधन, ऊर्जा बचाने, स्वच्छता पर कार्यक्रम होंगे। इसके अतिरिक्त पोस्टर, क्विज व पेटिंग प्रतियोगिता भी कराई जाएगी। डीआईओएस DIOS ने संबंधित प्रधानाचार्यों को दिशा-निर्देश जारी किए हैं।

राज्य परियोजना के निर्देश के अनुसार ही कार्य कराया जाएगा। स्कूलों School में गतिवधियां कराकर जागरूक करेंगे। इसके लिए संबंधित प्रधानाचार्य को पत्र जारी कर निर्देश दिए गए हैं। हरिवंश कुमार, डीआईओएस DIOS

Leave a Comment

``` WhatsApp Group Join ```