परिषदीय विद्यालयों की तीन साल की कार्ययोजना बनेगी, पढ़िए सूचना
लखनऊ। प्रदेश के परिषदीय विद्यालयों vidalaya की अब कार्ययोजना बनाकर उनका विकास कार्य व पठन-पाठन किया जाएगा। इसके लिए परिषदीय विद्यालयों vidalaya की तीन वर्षीय विद्यालय विकास योजना yojna तैयार की जाएगी। इसके अनुरूप जहां आगे के काम व पढ़ाई होगी वहीं हर साल समीक्षा कर इसे अपडेट भी किया जाएगा।
बेसिक शिक्षा विभाग basic shiksha vibhag ने इसकी तैयारी शुरू कर दी है।परिषदीय विद्यालयों vidalaya में अभी साल दर साल कार्ययोजना बनाकर काम किया जा रहा है। जबकि राष्ट्रीय शिक्षा नीति new education policy 2020 में व्यापक कार्ययोजना बनाकर काम करने का लक्ष्य दिया गया है। इसी के तहत बेसिक शिक्षा विभाग ने सभी परिषदीय विद्यालयों vidalaya में तीन वर्षीय विद्यालय vidalaya विकास योजना तैयार कर निर्धारित लक्ष्यों को पाने के लिए काम करने का निर्देश दिया है। यह कार्ययोजना क्रमशः 2025- 26, 2026-27 व 2027-28 के लिए बनेगी।
इस कार्ययोजना तैयार करने के लिए अलग-अलग स्तर भी तय
किए गए हैं। राज्य स्तर से विद्यालय विकास योजना yojna का प्रारूप तैयार करके इसे सभी को भेजा जाएगा। खंड शिक्षा अधिकारी BEO इसे सभी प्रधानाध्यापक को उपलब्ध कराएंगे। जिला समन्वयक, सामुदायिक सहभागिता इसके लिए सभी बीईओ BEO के साथ बैठक meeting कर उनका क्षमता विकास करेंगे। साथ ही आगे वह प्रधानाध्यापक headmaster के बैठक meeting कर इसके बारे में जानकारी information देंगे।
महानिदेशक स्कूल शिक्षा कंचन वर्मा ने बताया कि प्रधानाध्यापक स्कूल School मैनेजमेंट कमेटी के साथ बैठक कर इसके प्रारूप पर चर्चा करेंगे और विकास योजना yojna बनाकर 25 जनवरी तक बीईओ BEO को देंगे। बीईओ BEO इसे अनुमोदित कराकर ब्लॉक स्तर से डाटा एंट्री पोर्टल पर 30 जनवरी तक सुनिश्चित करेंगे। पांच फरवरी तक इसकी प्रतियां विद्यालयों vidalaya में बांटी जाएंगी। उन्होंने सभी बीएसए BSA से इसे 31 जनवरी तक बनवाने के निर्देश दिए हैं।