परिषदीय स्कूलों में पढ़ाने वाले शिक्षक, शिक्षिकाओं, अनुदेशकों एवं शिक्षामित्रों को कराए गए दाखिलों का हिसाब देना होगा

By Jaswant Singh

Published on:

परिषदीय स्कूलों में पढ़ाने वाले शिक्षक, शिक्षिकाओं, अनुदेशकों एवं शिक्षामित्रों को कराए गए दाखिलों का हिसाब देना होगा

आजमगढ़: जिले District के हर परिषदीय स्कूलों school में पढ़ाने वाले शिक्षक, शिक्षिकाओं, अनुदेशकों एवं शिक्षामित्रों shikshamitro को कराए गए दाखिलों का हिसाब देना होगा। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने सभी खंड शिक्षा अधिकारियों BEO से हर स्कूल School से यह डाटा एकत्र करने के निर्देश दिए।जनपद में 2706 परिषदीय प्राथमिक, उच्च प्राथमिक व कंपोजिट स्कूल संचालित है। इनमें करीब 1150 हेडमास्टर, प्राइमरी में 7533 सहायक अध्यापक, 2866 जूनियर में सहायक अध्यापक और 2946 शिक्षा मित्र तैनात हैं। वर्तमान शैक्षिक सत्र में नामांकन की प्रक्रिया चल रही है।

ये भी पढ़ें 👉  शिक्षामित्रों को समय से नहीं मिल रहा मानदेय

ये भी पढ़ें 👉 मॉनसून को लेकर आ गई बड़ी खुशखबरी, इस तारीख से फिर शुरू होगी झमाझम बारिश

परिषदीय स्कूलों school में विद्यार्थियों की संख्या बढ़ाने पर पूरा जोर दिया जा रहा है। बेसिक शिक्षा विभाग basic shiksha vibhag ने नामांकन बढ़ाने के लिए स्कूल चलो अभियान school chalo abhiyan संचालित कर रखा है। इसके तहत शिक्षक गांवों व शहरों में जागरूकता रैली, नुक्कड़ कार्यक्रम, बैठक meeting एवं अभिभावकों से मिलकर उन्हें अपने बच्चों का परिषदीय स्कूलों school में प्रवेश कराने को प्रेरित कर रहे हैं।

बेसिक शिक्षा विभाग basic shiksha vibhag के अनुसार अभी तक जिले के सभी परिषदीय स्कूलों school में 11994 छात्र-छात्राओं का नया नामांकन कराया है। अब तक कुल 264140 बच्चे अध्ययनरत हैं। अब बेसिक शिक्षा विभाग basic shiksha vibhag जिले District के शिक्षक, अनुदेशक, शिक्षामित्रों से नामांकन कराने का हिसाब मांग रहा है। खंड शिक्षा अधिकारी BEO अपने अपने क्षेत्र के हर स्कूल से शिक्षकों teacher द्वारा कराए गए नामांकन का डाटा एकत्र करने में जुट गए हैं।

Leave a Comment

``` WhatsApp Group Join ```