बेसिक शिक्षा परिषद ने जारी की तबादला सूची, विलय निरस्त वाले शिक्षक अपने विद्यालय में ही रहेंगे तैनात, पढ़िए पूरी खबर
लखनऊ। प्रदेश के परिषदीय विद्यालयों vidyalaya में चल रही शिक्षकों की तबादला प्रक्रिया के तहत 5378 शिक्षकों teacher का तबादला हुआ है। बेसिक शिक्षा परिषद ने रक्षाबंधन rakshabandhan से एक दिन पहले परिषदीय विद्यालयों vidyalay के शिक्षकों teacher को तबादले का तोहफा दिया है। हालांकि जिन विद्यालयों vidyalaya का विलय निरस्त किया गया है।
वहां के शिक्षक अपनी मूल जगह पर ही काम करेंगे।प्रदेश में कम नामांकन वाले 10827 परिषदीय विद्यालयों के विलय (पेयरिंग) के बाद Simply शिक्षकों teacher को, जरूरत वाले विद्यालयों vidyalaya में भेजने के लिए 23 जुलाई July से तबादला प्रक्रिया शुरू की गई थी। हालांकि तकनीकी दिक्कत को देखते हुए बाद में इसके लिए आवेदन की तिथि बढ़ाई भी गई थी। इतना ही नहीं बीच में परिषद की ओर से यह भी कहा गया कि विलय वाले विद्यालयों vidyalaya के शिक्षक teacher भी तबादले के लिए आवेदन करेंगे। किंतु पिछले दिनों एक किलोमीटर से ज्यादा दूरी व 50 से ज्यादा नामांकन वाले विद्यालयों vidyalaya का विलय निरस्त करने का निर्देश दिया गया। इसके बाद से विलय निरस्त होने वाले विद्यालयों vidyalaya के शिक्षकों teacher में ऊहापोह भी था। किंतु अंतिम रूप से जारी तबादला सूची में विलय निरस्त होने वाले विद्यालयों vidyalaya के शिक्षकों teacher को नहीं शामिल किया गया। वे अपनी मूल जगह ही काम करते रहेंगे।