प्रधानाध्यापक समेत दो शिक्षक निलंबित, पढ़िए सूचना
पडरौना: सेवरही क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय vidyalaya हफुआं चतुर्भुज में कक्षा दो के एक छात्र के बंद होने के मामले में प्रधानाध्यापक समेत दो शिक्षकों Teacher को किया निलंबित कर दिया गया। छात्र विद्यालय के एक कमरे में सोमवार रात भर बंद रहा।बीएसए BSA ने फाजिलनगर बीईओ BEO और सेवरही बीईओ BEO को जांच के निर्देश दिए थे। जांच अधिकारियों की संस्तुति पर बीएसए BSA ने प्रधानाध्यापक समेत दो शिक्षकों Teacher पर अनुशासनात्मक कार्रवाई करते हुए उन्हें निलंबित कर दिया है। निलंबन अवधि में उन्हें प्राथमिक विद्यालय vidyalaya दोमाठ से संबद्ध किया है। वहीं तैनात एक शिक्षक को प्रतिकूल प्रविष्टि देते हुए विद्यालय vidyalaya में तैनात शिक्षक का अगले आदेश तक मानदेय बाधित कर दिया है। बीएसए BSA डॉ. रामजियावन मौर्या ने बताया कि सेवरही क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय vidyalaya हफुआं चतुर्भुज में विद्यालय बंद होने के बाद कक्षा दो का छात्र वहां एक कमरे में रात भर बंद रहा। यह मामला सामने आते ही 26 अगस्त August की देर शाम फाजिलनगर बीईओ BEO विजय नारायण पाल और सेवरही बीईओ BEO प्रभात चन्द राय को जांच अधिकारी नामित कर पूरे प्रकरण की रिपोर्ट report तलब की गई थी। जांच अधिकारियों ने बुधवार को विद्यालय vidyalaya जाकर विद्यालय में तैनात शिक्षक teacher और गांव के लोगों, छात्र-छात्राओं से एक-एक कर बयान दर्ज किया।
इसके बाद उनकी तरफ से उपलब्ध कराए गए जांच रिपोर्ट report में विद्यालय vidyalaya में प्रधानाध्यापक headmaster नन्द जी यादव को निलंबित कर उन्हें प्राथमकि विद्यालय भुलिया टोला से संबद्ध कर दिया गया। विद्यालय vidyalaya में तैनात सहायक अध्यापक योगेंद्र शुक्ल के विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई निलंबन की संस्तुति की गई। योगेंद्र को निलंबित कर उन्हें प्राथमकि विद्यालय vidyalaya दोमाठ से संबद्ध कर दिया गया।
निलंबन अवधि में उन्हें जीवन निर्वाह भत्ता देय होगा, लेकिन उन्हें इस आशय का प्रमाण पत्र देना होगा कि वे कहीं व्यवसाय में नहीं लगे हैं। बीएसए BSA ने बताया कि निलंबित सहायक अध्यापक AT पर लगे आरोपी की जांच के लिए विभाग की तरफ से पुन: जांच के लिए मोतीचक बीईओ BEO मुकेश नारायण मिश्र और विशुनपुरा बीईओ BEO जयंत कुमार भारती को जांच अधिकारी नामित किया गया है। उनकी तरफ से मिली जांच रिपोर्ट Report के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। इसके अलावा विद्यालय vidyalaya में तैनात सहायक अध्यापक श्रीराम पर दायित्वों का निर्वहन नहीं करने और बालक आयुष की सुरक्षा का ध्यान नहीं रखने को गंभीरता से लेते हुए उन्हें प्रतिकूल प्रविष्टि और स्कूल school में तैनात शिक्षामित्र आशा देवी पर दायित्वों का निर्वहन नहीं करने को गंभीरता से लेते हुए अगले आदेश तक उनका मानदेय बाधित कर दिया गया है।