प्रधानाध्यापक की वार्षिक वेतनवृद्धि और शिक्षामित्रों का मानदेय रोका, पढ़िए सूचना
नदीगांव ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय परावर में बच्चों से झाड़ू लगवाने तथा शिक्षकों Teacher के समय से न आने का वीडियो एवं फोटो सोशल मीडिया social media में वायरल होने के बाद बीएसए BSA ने मामला गंभीरता से लिया है।
बता दें कि दीगांव ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय vidyalaya परावर में बच्चों से झाड़ू लगवाने तथा शिक्षकों के समय से न आने का वीडियो एवं फोटो सोशल मीडिया social media में वायरल हो रहा था। हालांकि अमर उजाला वायरल वीडियो video की पुष्टि नहीं करता है। वायरल वीडीओ को बीएसए BSA चंद्रप्रकाश ने संज्ञान लेकर जांच कराई तो पता चला कि स्वच्छता पखवाड़ा के अंतर्गत शिक्षक, स्टॉफ, प्रबंध समिति के सदस्यों सहित विद्यालय vidyalaya के सभी बच्चों द्वारा श्रमदान किया था।
साथ ही शिक्षकों Teacher की समय से उपस्थिति के संबंध में गोपनीय जांच कराने से स्पष्ट हुआ कि सहायक अध्यापक AT अभिषेक कुमार निरंजन तो नियमित रूप से समय पर विद्यालय vidyalaya में उपस्थित होते है, लेकिन प्रधानाध्यापक इंद्रपाल सिंह एवं शिक्षामित्र परमार सिंह व रचना सिंह समय से उपस्थित नहीं होते है।लिहाजा जांच के क्रम में प्रधानाध्यापक इंद्रपाल सिंह की एक वार्षिक वेतन vetan वृद्धि रोकी जाती है। दोनों शिक्षामित्रों shikshamitro का अग्रिम आदेशों तक मानदेय अवरुद्ध किया जाता है। उन्होंने सभी स्टाफ को स्टॉफ की नियमित समय से विद्यालय में उपस्थित होंने, बच्चों को गुणवत्तायुक्त शिक्षा देने के लिए निर्देशित किया। चेतावनी दी कि लापरवाही बरतने पर और कठोर कार्रवाई की जाएगी।




