उत्तर प्रदेशीय विद्यालय निरीक्षक संघ (खण्ड शिक्षा अधिकारी) के निर्वाचन के सम्बन्ध में।
उपर्युक्त विषयक अपर शिक्षा निदेशक (बेसिक), उ०प्र० प्रयागराज के कार्यालय आदेश आज्ञा संख्या-निरीक्षण/152/2025-26 दिनांक 22.09.2025 के द्वारा उत्तर प्रदेशीय विद्यालय निरीक्षक संघ, उत्तर प्रदेश का प्रान्तीय अधिवेशन / निर्वाचन (चुनाव) कराये जाने हेतु 17 एवं 18 अक्टूबर, 2025 की तिथि एवं स्थान लखनऊ निर्धारित करते हुए अधिवेशन/ निर्वाचन कार्य सम्पन्न कराये जाने हेतु निम्नलिखित अधिकारियों को पर्यवेक्षक / अधिकारी नामित किया गया है-





