Post Office की इस स्कीम से हर साल 74000 रुपए की कमाई पक्की, ऐसे मिलेगा फायदा, पढ़िए सूचना

By Jaswant Singh

Published on:

Post office scheme 2025

Post Office की इस स्कीम से हर साल 74000 रुपए की कमाई पक्की, ऐसे मिलेगा फायदा, पढ़िए सूचना

अगर आप भी ऐसा निवेश करना चाहते हैं जो सुरक्षित हो और आपके लिए रेग्युलर इनकम का भी काम करें तो पोस्ट ऑफिस post office की मंथली इनकम स्कीम scheme एक शानदार ऑप्शन option साबित हो सकता है. इस स्कीम में आप एक बार पैसा paisaजमा करते हैं और हर महीने mahine आपको निश्चित ब्याज के तौर पर पैसा मिलता रहता है.पोस्ट ऑफिस post office की यह मंथली इनकम स्कीम scheme उन लोगों के लिए बहुत ही सही है जो बिना जोखिम लिए नियमित मासिक आमदनी चाहते हैं. आइए समझते हैं कि इस स्कीम scheme के क्या फायदे हैं और आप कैसे इस योजना yojna के जरिए हर साल करीब 74,000 रुपए rupye की गारंटीड कमाई कर सकते हैं।

पोस्ट ऑफिस मंथली इनकम स्कीम (POMIS) क्या है?

पोस्ट ऑफिस post office मंथली इनकम स्कीम scheme एक ऐसी सरकारी योजना yojna है, जिसमें आप एकमुश्त राशि जमा करते हैं और फिर हर महीने निश्चित ब्याज के रूप में पैसा मिलता रहता है. यह योजना yojna खासकर उन लोगों के लिए बहुत फायदेमंद है जिन्हें नियमित मासिक इनकम income की जरूरत होती है।

स्कीम में कितना कर सकते हैं निवेश?

इस योजना yojna में आप सिंगल या जॉइंट दोनों तरह के अकाउंट account खुलवा सकते हैं. सिंगल अकाउंट account में आप अधिकतम 9 लाख lakh रुपए जमा कर सकते हैं. वहीं जॉइंट अकाउंट joint account में अधिकतम 15 लाख lakh रुपए rupye तक निवेश किया जा सकता है।

अगर आप और आपकी पत्नी मिलकर जॉइंट अकाउंट account खोलते हैं और उसमें 10 लाख lakh रुपए जमा करते हैं, तो आपको सालाना करीब 7.4% ब्याज मिलेगा, जिससे हर महीने mahine लगभग 6,167 रुपए की आय होगी. मतलब, सालाना आपकी कुल कमाई लगभग 74,000 रुपए rupye हो जाएगी. यह राशि सीधे आपके पोस्ट ऑफिस post office के सेविंग अकाउंट saving account में जमा होती रहती है।

कैसे करें POMIS में निवेश की शुरूआत?

इस योजना yojna का फायदा उठाने के लिए आपको अपने नजदीकी पोस्ट ऑफिस post office जाकर अकाउंट खुलवाना होगा. इसके लिए कुछ जरूरी दस्तावेज जैसे आधार कार्ड और बैंक bank अकाउंट की जानकारी information साथ ले जाना जरूरी है. अकाउंट खोलने के लिए न्यूनतम 1,000 रुपए जमा करने होते हैं और फिर आप 1,000 रुपए rupye के गुणक में पैसे जमा कर सकते हैं।

मेच्योरिटी और पैसे निकालने के नियम

इस योजना yojna की मेच्योरिटी अवधि 5 साल year होती है. आप चाहें तो इसे 5-5 साल के लिए आगे भी बढ़ा सकते हैं. अगर आपको मेच्योरिटी से पहले पैसे निकालने की जरूरत पड़े तो यह भी संभव है, लेकिन इसमें कटौती के नियम हैं जिसके अनुसार 1 साल year के अंदर निकासी पर 2% का शुल्क लगेगा. वहीं 3 साल year के बाद, लेकिन मेच्योरिटी से पहले निकासी पर 1% कटौती होगी।

 

Leave a Comment

``` WhatsApp Group Join ```