Post Office की MIS स्कीम में ₹1,00,000 जमा करें तो हर महीने कितना मिलेगा ब्याज चेक कीजिए कैलकुलेशन

By Jaswant Singh

Published on:

Post office scheme 2025

Post Office की MIS स्कीम में ₹1,00,000 जमा करें तो हर महीने कितना मिलेगा ब्याज चेक कीजिए कैलकुलेशन

भारत का डाक विभाग देश Desh के आम नागरिकों की जरूरतों को ध्यान में रखकर तरह-तरह की बचत योजनाएं yojnaon चलाता है। पोस्ट ऑफिस post office में आरडी, टीडी, एमआईएस, पीपीएफ, किसान विकास पत्र समेत कई तरह के खाते account खुलवाए जा सकते हैं।पोस्ट ऑफिस po की एमआईएस यानी मंथली इनकम स्कीम में निवेशकों को हर महीने एक फिक्स ब्याज मिलता है। ब्याज का ये पैसा सीधे आपके बैंक खाते account में जमा होता जाता है। आज हम यहां जानेंगे कि पोस्ट ऑफिस post office की एमआईएस स्कीम में 1 लाख lakh रुपये जमा करें तो हर महीने mahine कितने रुपये rupye का ब्याज मिलेगा।

पोस्ट ऑफिस की एमआईएस स्कीम पर मिल रहा है 7.6 प्रतिशत का ब्याज

पोस्ट ऑफिस post office यानी डाकघर अपने ग्राहकों को मंथली इनकम स्कीम scheme पर 7.6 प्रतिशत का सालाना ब्याज ऑफर कर रहा है। डाकघर की एमआईएस स्कीम scheme में कम से कम 1000 रुपये rupye जमा किए जा सकते हैं। इस स्कीम scheme के तहत सिंगल अकाउंट में अधिकतम 9 लाख lakh रुपये जमा किए जा सकते हैं। अगर आप जॉइंट अकाउंट account खुलवाते हैं तो इसमें अधिकतम 15 लाख lakh रुपये जमा कर सकते हैं। बताते चलें कि जॉइंट खाते account में अधिकतम 3 लोगों को शामिल किया जा सकता है।

मैच्यॉरिटी पर वापस मिल जाते हैं जमा किए हुए सारे पैसे

पोस्ट ऑफिस post office में एसआईएस खाता account खुलवाने के लिए आपके पास पोस्ट ऑफिस post office का ही सेविंग्स अकाउंट account होना जरूरी है। अगर आपने अभी तक पोस्ट ऑफिस post office में बचत खाता account नहीं खुलवाया है तो एमआईएस स्कीम में निवेश शुरू करने से पहले बचत खाता खुलवाना होगा। डाकघर की ये स्कीम scheme 5 साल yers में मैच्यॉर होती है। पोस्ट ऑफिस की MIS स्कीम में अगर आप 1,00,000 रुपये जमा करते हैं तो आपको हर महीने mahine 633 रुपये का फिक्स ब्याज मिलेगा। इसके साथ ही, मैच्यॉरिटी के बाद आपके पूरे 1,00,000 रुपये rupye भी वापस कर दिए जाएंगे।

Leave a Comment

``` WhatsApp Group Join ```