PM Svanidhi Yojna : ₹80000 तक लोन… वो भी बिना गारंटी, सिर्फ आधार लाएं और ले जाएं! पढ़िए डिटेल्स

By Jaswant Singh

Published on:

PM Svanidhi Yojna : ₹80000 तक लोन… वो भी बिना गारंटी, सिर्फ आधार लाएं और ले जाएं! पढ़िए डिटेल्स

सरकार जरूरमंदों और आर्थिक रूप से कमजोर लोगों की मदद के लिए तमाम योजनाएं yojnaon संचालित कर रही है. खासकर ऐसे लोगों के लिए जो अपना कोई छोटा कारोबार शुरू करना चाहते हैं, लेकिन पैसों paiso की तंगी के चलते इसे स्टार्ट start नहीं कर पा रहे हैं, तो फिर Modi Govt की एक योजना के तहत लोन लेकर काम शुरू कर सकते हैं.हम बात कर रहे हैं, पीएम स्वनिधि योजना (PM Svanidhi Yojna) की, जो एक माइक्रो-क्रेडिट योजना है. इसमें तीन बार में 80000 रुपये rupye का लोन loan सरकार देती है और खास बात ये है कि ये Business Loan बिना किसी गांरटी के मिल जाता है. आइए जानते हैं इसके पूरे प्रोसेस process के बारे में विस्तार से।

तीन किस्तों में मिलता है 80 हजार का Loan

जब देश कोरोना संकट (Corona Pandemic) से जूझ रहा था और लोगों के रोजगार पर संकट आ गया था, तो ऐसे समय में नरेंद्र मोदी सरकार government ने रेहड़ी-पटरी वालों को आर्थिक मदद देकर उनकी अजीविका फिर से शुरू करने के उद्देश्य पीएम स्वनिधि योजना yojna की शुरुआत की थी. इसमें जरूरतमंदों को सरकार government तीन किस्तों में 80,000 रुपये rupye का लोन Loan देती है. इसमें 10, 20 और 50 हजार रुपये तीन चरणों में स्मॉल बिजनेस business की शुरुआत के लिए दिए जाते हैं. लेकिन इस सरकारी योजना (Govt Scheme) का पूरा लाभ लेने के लिए क्रेडिबिलिटी बनाना जरूरी है ।

कैसे लें Svanidhi Yojna का पूरा लाभ?

जैसा कि बताया कि पीएम स्वनिधि योजना yojna का पूरा लाभ लेने के लिए लाभार्थी को अपनी क्रेडिबिलिट बनानी होगी. मान लीजिए कोई व्यक्ति अपना बिजनेस शुरू करना चाहता है और इसके लिए इस सरकारी स्कीम में अप्लाई apply किया है. तो फिर नियम के मुताबिक, पहले सरकार की ओर से उसके 10,000 रुपये rupye का लोन loan मिलेगा और फिर उसके द्वारा ये रकम तय समय में चुका देने पर वो स्कीम के तहत 20,000 रुपये rupye का लोन loan पा सकता है और इसे चुकता करने के बाद एकमुश्त 50,000 रुपये rupye का लोन पाने का योग्य माना जाएगा. इस रकम के जरिए वो अपने स्टार्ट start किए गए स्मॉल बिजनेस business को आगे बढ़ा सकता है।

कोई गारंटी नही, सिर्फ Aadhaar की जरूरत

ये बिना गारंटी का लोन loan है मतलब आपको इसके एवज में किसी भी तरह की कोई चीज गिरवी नहीं रखनी है, सिर्फ सरकार government की ओर से मिला पैसा तय समय में वापस लौटाना है. अगर इस योजना से जुड़े नियमों पर गौर करें, तो PM Svanidhi Yojna के जितनी लोन loan की राशि ली जाती है, उसे एक साल की अवधि में चुकाना पड़ता है. तहत ली गई लोन की राशि को एक साल की अवधि में चुकाया जा सकता है और इसमें EMI Payment की सुविधा भी मिलती है. यानी हर महीने mahine आसान किश्तों में ये रकम लौटाई जा सकती है. इसका लाभ लेने के लिए को सिर्फ आधार कार्ड (Aadhaar Card) की जरूरत पड़ती है।

Loan के ब्याज पर सब्सिडी भी

मोदी सरकार government की पीएम स्वनिधि योजना yojna के तहत लोन लेने वालों की तादाद में लगातार इजाफा हुआ है और इसे लेना बेहद ही आसान है. दरअसल, स्वनिधि लोन के लिए आवेदक किसी भी नजदीकी सरकारी बैंक Bank में अप्लाई कर करता है. आवेदन के बाद इसकी जांच शहरी स्थानीय निकाय (ULB) द्वारा की जाती है और आपकी पात्रता और दी गई जानकारियों information की पुष्टि की जाती है।

 सत्यापन के बाद ULB संबंधित वित्तीय संस्थान या बैंक Bank को अनुशंसा पत्र जारी करता है और बैंक Bank भी अपने स्तर पर आवेदन की समीक्षा करते लोन loan के लिए अप्रूवल दे देता है. इसके बाद लोन की रकम आपके बैंक खाते में ट्रांसफर कर दी जाती है. यहां एक और बेनेफिट benefit इस स्कीम scheme में मिलता है, जी हां इसमें लिए गए लोन loan के ब्याज पर सालाना 7% की दर से सब्सिडी का भी प्रावधान है।

Leave a Comment

``` WhatsApp Group Join ```