PM किसान योजना 21वीं किस्त: दिवाली से पहले आ सकती है खुशखबरी, जानें किसे मिलेगा फायदा

PM किसान योजना 21वीं किस्त: दिवाली से पहले आ सकती है खुशखबरी, जानें किसे मिलेगा फायदा

पीएम किसान योजना (PM Kisan Yojana आज किसानों Kisano के बीच काफी फेमस स्कीम है। इस स्कीम Scheme के तहत किसानों Kisano को हर साल 6000 रुपये rupye की आर्थिक मदद दी जाती है। ये पैसे उन्हें तीन अलग-अलग किस्तों में मिलते हैं।हालांकि मीडिया रिपोर्ट media reports के मुताबिक केंद्र सरकार Government की ओर से ये जानकारी information साझा की गई है कि देशभर में 17 लाख Lakh मामले ऐसे सामने आए हैं। जिसमें पति और पत्नी दोनों ही इस योजना Yojna का लाभ ले रहे हैं। ये जानकारी केंद्रीय कृषि और किसान कल्याण मंत्रालय द्वारा की गई जांच में मिली है।

इसके साथ ही केंद्रीय सरकार Government ने सभी राज्य सरकार Government को एक पत्र लिखा है। जिसमें उन्होंने ऐसे परिवार की वेरिफिकेशन verification के लिए कहा है, जिसमें एक से ज्यादा सदस्य योजना Yojna का लाभ ले रहे हैं।

PM Kisan Yojana 21वीं किस्त 2025 Image

मीडिया रिपोर्ट media reports की मानें तो सरकार Government की ओर से 31.01 लाख मामलों में से 19.02 लाख लाभार्थियों का वेरिफिकेशन verification हो चुका है। वेरिफिकेशन के दौरान ये पाया गया है कि 17.87 लाख lakh लाभार्थी पति-पत्नी है। केंद्रीय सरकार Government ने राज्य सरकार Government को जवाब देने के लिए 15 अक्टूबर October तक का समय दिया है।

क्या मिलेगी सजा?

ऐसे परिवार family जिनमें एक से ज्यादा सदस्य योजना Yojna का लाभ ले रहे हैं। उनके खिलाफ सरकार yojna सख्त से सख्त कदम उठा सकती है। हालांकि इसे लेकर क्या सजा दी जाएगी, इस बारे में जानकारी नहीं मिली है।

PM Kisan 21st Installment: कब खत्म होगा इंतजार?

अब तक सरकार Government की ओर से ऐसे किसानों Kisano को पहले प्राथमिकता दी गई है, जो राज्य State में बीते दिनों day’s आने वाली बाढ़ से सबसे ज्यादा प्रभावित हुए। बीते दिनों आई बाढ़ ने कुछ राज्य के किसानों Kisano का बड़ा नुकसान किया। इसी को ध्यान में रखते हुए सरकार Government ने ऐसे किसानों Kisano को किस्त जारी कर, आर्थिक मदद दी, जो बाढ़ से प्रभावित हुए थे।

इन राज्यों में हिमाचल, उत्तराखंड, पंजाब और जम्मू-कश्मीर शामिल हैं। बीते दिनों day’s जम्मू-कश्मीर के किसानों के लिए किस्त जारी की। PM किसान योजना Yojna की 21वीं किस्त का अग्रिम वितरण किया गया है जिससे प्राकृतिक आपदा से प्रभावित 8.5 लाख Lakh से अधिक किसानों Kisano को ₹170 करोड़ मिले।

अब चलिए जान लेते हैं कि बाकी के राज्यों के किसानों Kisano को किस्त कब मिलेगी। मीडिया रिपोर्ट media reports के अनुसार बाकी के राज्यों के किसानों Kisano के लिए सरकार Government दिवाली Diwali से पहले किस्त जारी कर सकती है।

 

Leave a Comment

WhatsApp Group Join