PM Kisan Yojana: किसान योजना की राशि बढ़ेगी या नहीं? सरकार ने किया साफ; जानें 21वीं किस्त में कितना पैसा आएगा?

By Jaswant Singh

Published on:

PM Kisan Yojana: किसान योजना की राशि बढ़ेगी या नहीं? सरकार ने किया साफ; जानें 21वीं किस्त में कितना पैसा आएगा?

पीएम किसान योजना pm kisan yojna की अब तक 20 किस्तें आ चुकी हैं। 2 अगस्त को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी pm kisan yojna ने वाराणसी से 20वीं किस्त जारी की थी। इस किस्त का किसानों kisano को लंबे समय से इंतजार था।अब इसका इंतजार खत्म और 21वीं किस्त का शुरू हो गया है। पीएम किसान योजना (PM Kisan Yojana )की राशि बढ़ाने के लेकर भी चर्चा चल रही थी। इस प्रश्न का जवाब सरकार government ने संसद में दिया। आइए जानते हैं कि सरकार government ने क्या जवाब दिया है।

क्या 21वीं किस्त में बढ़कर आएगा किसान सम्मान निधि का पैसा?

सरकार Government ने लोकसभा loksabha में बताया है कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (पीएम-किसान) योजना में वित्तीय सहायता की राशि को बढ़ाने की फिलहाल कोई योजना yojna नहीं है। कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बताया कि इस योजना yojna के जरिये किसानों को अब तक बीस किस्तों में कुल 3.9 लाख करोड़ रुपये से अधिक धनराशि दी जा चुकी है।

सरकार Government के जवाब से यह तो साफ हो गया है कि अभी फिलहाल पीएम pm किसान योजना yojna की राशि में बढ़ोतरी नहीं होगी।

फरवरी, 2019 में लांच lunch हुई इस योजना yojna के तहत किसानों की खेती संबंधी जरूरतों को पूरा करने के लिए सरकार उनके बैंक Bank खातों account में 2 हजार रुपये की तीन किस्तों में हर साल छह हजार रुपये की सहायता राशि देती है।

Leave a Comment

``` WhatsApp Group Join ```