PM Kisan Installment: क्या आपको 20वीं किस्त में मिलेंगे 2 हजार रुपए? ऐसे फटाफट लिस्ट में चेक कीजिए अपना नाम
देश Desh के किसानों kisano के लिए प्रधानमंत्री सम्मान निधि योजना yojna चलाई जा रही है. इस योजना yojna के तहत इस बार भी लाभार्थियों को 20 वीं किस्त का इंतजार है. बता दें, पिछली बार 19वीं किस्त 24 फरवरी 2025 को आई थी.ऐसे में इस बार अब ये माना जा रहा है कि जून June में अगली किस्त के 2 हजार रुपए आपके खाते Account में आ सकते हैं. अगर आप भी किस्त का इंतजार कर रहे हैं तो सबसे पहले लिस्ट list में अपना नाम चेक check करें. आपका नाम लिस्ट list में है या नहीं ये कैसे जानें, आईए आपको बताते हैं
PM Kisan Installment
ये भी पढ़ें 👉 शिक्षामित्रों से जुड़ी चार महत्वपूर्ण खबरें, नीचे लिंक पर क्लिक करके देखिए
ये भी पढ़ें 👉 ग्रीष्मकालीन अवकाश में बच्चों को होमवर्क देने के लिए बेहतरीन pdf डाउनलोड करें
ऐसे चेक करें लिस्ट में नाम
सबसे पहले आप ऑफिशियल पोर्टल pmkisan.gov.in जाएं. इसके बाद आपको Beneficiary List का ऑप्शन option दिखेगा. अब आपको स्क्रीन पर एक नई विंडो vindo खुल जाएगी. इसमें आपको अपने राज्य को सेलेक्ट select करना होगा. इसके बाद जिला, उप जिला और गांव को सेलेक्ट select करना है. फिर आपको Get Report पर ना है. इसके बाद आपके सामने स्क्रीन screen पर उस गांव के लाभार्थियों की पूरी लिस्ट list ओपन open हो जाएगी
किसे मिलेगा पैसा और किसे नहीं? ,PM Kisan Installment
आपको बता दें, अगर आप पीएम-किसान योजना pm kisan yojna के लिए पात्र किसान Kisan हैं और समय पर अपनी सारी जरूरी प्रक्रिया को पूरा कर लिया है , तो अगली किस्त आपके खाते Account में आएगी. लेकिन आपने अब तक ई-केवाईसी E-KYC नहीं करवाई है, फार्मर आईडी I’d नहीं बनवाई है या फिर अपने बैंक अकाउंट को आधार कार्ड aadhar card से लिंक नहीं करवाया है, तो आपके किस्त पर रोक लग सकती है. इसको लेकर सरकार government के साफ निर्देश है कि आप 31 मई May 2025 तक eKYC पूरी करवा लें, वरना इस बार भी आपकी किस्त रुक सकती है.
कैसे करें ऑनलाइन eKYC | PM Kisan Installment
आप सबसे पहले pmkisan.gov.in वेबसाइट खोलें. इसके बाद होमपेज homepage पर जाकर eKYC वाले ऑप्शन पर . फिर अपना आधार नंबर और कैप्चा captcha code कोड डालें. इसके बाद मोबाइल नंबर डालें जो आधार से लिंक हो फिर ओटीपी OTP डालकर आप अपना eKYC पूरा कर सकते हैं. अगर आप इसे खुद से नहीं कर पाते हैं तो आप अपने आस-पास नजदीकी CSC सेंटर पर जाकर भी eKYC करवा सकते हैं