फर्जी जाति प्रमाण पत्र निरस्त करने के साथ शिक्षक पर होगी FIR
निलंबित शिक्षक केंद्रपाल का फर्जी जाति प्रमाण पत्र निरस्त किया जाएगा। केंद्रपाल के ऊपर एफआईआर FIR कराने के साथ विभागीय कार्रवाई भी होगी। गुरुवार को जाति प्रणाम पत्र की जनपदीय समिति की बैठक meeting में यह फैसला लिया गया।मूल रूप से बहेड़ी के गांव दौलतपुर के रहने वाले केंद्रपाल ने सदर तहसील से वर्ष 2019 में धनगर जाति का एससी का प्रमाण पत्र बनवाया था, जबकि केंद्रपाल ओबीसी OBC वर्ग का है।
इस जाति प्रमाण पत्र के आधार पर केंद्रपाल को वर्ष 2020 में दीनदयाल मॉडल राजकीय विद्यालय vidyalaya बुलंदशहर में शिक्षक teacher की नौकरी job भी मिल गई। शिकायत पर जांच हुई तो मामला खुल गया। जाति प्रमाण पत्र की जिला स्तरीय स्कूटनी समिति ने गुरुवार को केंद्रपाल को तलब किया था।




