फर्जी प्रमाणपत्र लगाकर नौकरी हासिल करने वाले दो शिक्षकों पर मुकदमा
सीतापुर: जिले district में 12,460 शिक्षक भर्ती shikshak bharti प्रक्रिया के तहत चयनित पिसावां ब्लॉक में तैनात सहायक अध्यापक AT ने बीएलएड की फर्जी डिग्री के सहारे नौकरी job हासिल की थी। इसी ब्लाॅक के प्राथमिक विद्यालय बासी में तैनात शिक्षक ने भी कूटरचित यूपी टीईटी UPTET प्रमाणपत्र दिखाकर नौकरी हासिल की थी।दोनों के दस्तावेज गोपनीय सत्यापन में फर्जी पाए गए हैं। बीएसए BSA के निर्देश पर एबीएसए अवनीश कुमार ने दोनों शिक्षकों teacher के विरुद्ध रविवार देर रात मुकदमा दर्ज कराया है।
ये भी पढ़ें 👉 शिक्षक डायरी : दिनांक 19 मार्च , 2025 कक्षा- 01, 02, 03, 04, 05 की भरी हुई शिक्षक डायरी , देखें
मथुरा के राया क्षेत्र के भुडासानी निवासी अकबर शाह पिसावां के प्राथमिक विद्यालय फखरपुर में बतौर सहायक अध्यापक के पद पर तैनात थे। इनका चयन 12,460 शिक्षक भर्ती प्रक्रिया के तहत हुआ था। इन्हें 30 दिसंबर, 2023 को नियुक्ति पत्र जारी हुआ था। काउंसिलिंग के दौरान उन्होंने बुंदेलखंड विश्वविद्यालय से वर्ष 2013 में बीएलएड उत्तीर्ण होना बताया था।
ये भी पढ़ें 👉 आज से चार केंद्रों पर होगा कॉपियों का मूल्यांकन, काली पट्टी बांधकर कॉपी जांचेंगे शिक्षक
इसके सापेक्ष विश्वविद्यालय की बीएलएड डिग्री भी लगाई थी। सत्यापन में यह डिग्री फर्जी पाई गई। इस संबंध में बीएसए कार्यालय ने अकबर शाह को 26 नवंबर, 30 दिसंबर व सात फरवरी में कारण बताओ नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण तलब किया था, लेकिन उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया।वहीं, अलीगढ़ के इगलास क्षेत्र के मई निवासी राहुल कुमार प्राथमिक विद्यालय बासी में तैनात थे। इनकी नियुक्ति भी 12,460 शिक्षक भर्ती प्रक्रिया के तहत हुई थी। इन्हें सात जनवरी, 2024 को नियुक्ति पत्र जारी हुआ था। काउंसिलिंग के दौरान यूपीटीईटी 2013-14 का एक प्रमाणपत्र लगाया था। इसी के आधार पर नियुक्ति भी मिली थी। गोपनीय जांच में यह प्रमाणपत्र फर्जी पाया गया। इन्होंने भी कारण बताओ नोटिस का जवाब नहीं दिया।
कठोर कार्रवाई होगी
जिले में 12,460 शिक्षक भर्ती के तहत आरोपी शिक्षकों पर कार्रवाई लगातार जारी है। कुल 15 शिक्षकों के दस्तावेजों में गड़बड़ियां मिली थीं। इनका तेजी से सत्यापन करवाकर कार्रवाई की जा रही है। आरोपियों पर केस दर्ज कराने के साथ कठोर कार्रवाई की जाएगी।
– अखिलेश प्रताप सिंह, बीएसए BSA