फर्जी अभिलेख से नौकरी कर रहा शिक्षक बर्खास्त, पढ़िए पूरी खबर
हमीरपुर: जिले में फर्जी शिक्षकों teacher के पकड़े जाने का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है। वर्ष 2018 में हुए 69 हजार शिक्षकों teacher की भर्ती मामले में चल रही जांच में जिले के एक शिक्षक को बर्खास्त किया गया है।जबकि एक और शिक्षक teacher की जांच अभी चल रही है। इसके बाद संबंधितों पर एफआईआर FIR दर्ज कराई जाएगी।
बीएसए BSA आलोक सिंह ने बताया कि जनपदीय चयन समिति के समक्ष उच्च प्राथमिक विद्यालय vidalaya रीवन में तैनात सहायक अध्यापक AT मानवेंद्र सिंह शाक्य द्वारा काउंसलिंग के दौरान जो पत्रावली प्रस्तुत की गई थी। उसकी द्वितीय प्रति प्रस्तुत की गई। चयन समिति द्वारा तत्समय चयनित सभी अभ्यर्थियों की पत्रावलियों का परीक्षण किया गया। जिसमें उक्त शिक्षक teacher के डीएलएड का प्रमाण पत्र आवेदन की अंतिम तिथि 22 दिसंबर December 2018 के बाद निर्गत होना पाया गया।
उक्त शिक्षक teacher ने स्वयं स्वीकार किया है कि भर्ती प्रक्रिया के अंतर्गत आवेदन की अंतिम तिथि तक डीएलएड की अर्हता पूर्ण नहीं थी। उच्च न्यायालय प्रयागराज द्वारा पारित आदेशों व सचिव बेसिक शिक्षा परिषद के द्वारा प्राप्त निर्देश के क्रम में व जनपदीय चयन समिति द्वारा सर्वसम्मति से लिए गए निर्णय के आधार पर उक्त शिक्षक मानवेंद्र सिंह शाक्य को सहायक अध्यापक AT के पद पर की गई नियुक्ति को तत्काल प्रभाव से निरस्त कर दिया है।