फर्जी मार्कशीट के सहारे नौकरी पाने वाले शिक्षक के खिलाफ केस दर्ज, पढ़िए सूचना

By Jaswant Singh

Published on:

चार और 'फर्जी शिक्षकों' पर धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज

फर्जी मार्कशीट के सहारे नौकरी पाने वाले शिक्षक के खिलाफ केस दर्ज, पढ़िए सूचना

भदोही: फर्जी अंक पत्र के सहारे नौकरी करने बलिया के रहने वाले आरोपी शिक्षक teacher राजेंद्र प्रसाद गुप्ता के खिलाफ शनिवार को चौरी थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया। खंड शिक्षा अधिकारी BEO चंद्रशेखर आजाद ने बीएसए BSA विकास चौधरी के निर्देश पर शिक्षक के खिलाफ केस दर्ज कराया।शिक्षक teacher बलिया के चिलकहर का निवासी है। चिलकहर निवासी राजेंद्र प्रसाद गुप्ता की तीन जनवरी 2006 को नियुक्ति हुई। यह कंपोजिट विद्यालय vidalaya दरुनहा में तैनात थे। बेसिक विभाग vibhag की ओर से शिक्षकों की अभिलेखों की जांच कराए जाने और उनके अभिलेखों के ऑनलाइन किए जाने के दौरान राजेंद्र प्रसाद गुप्ता के भी शैक्षिक अभिलेखों की जांच कराई।

ये भी पढ़ें 👉 स्कूल मर्जर के बाद इस स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों की संख्या हुई कम?

जांच में अभिलेख फर्जी निकले। इसके बाद बीएसए BSA ने इनकी सेवा समाप्त कर दी। इनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराने का आदेश जारी किया। प्रभारी निरीक्षक रमेश कुमार ने बताया कि बीईओ BEO की तहरीर के आधार पर शिक्षक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल की जा रही है।

 

Leave a Comment

``` WhatsApp Group Join ```