फर्जी डाक्यूमेंट्स के जरिए नौकरी करने वाला शिक्षक गिरफ्तार

फर्जी डाक्यूमेंट्स के जरिए नौकरी करने वाला शिक्षक गिरफ्तार

श्रावस्ती: कूटरचित दस्तावेज document के सहारे शिक्षक की नौकरी करने वाले आरोपी को बर्खास्त कर मुकदमा दर्ज कराया गया था। इसके बाद से आरोपी फरार चल रहा था। पुलिस ने आरोपी जालसाज को गिरफ्तार arrest कर जेल भेज दिया।शिक्षक भर्ती shikshak bharti में बस्ती जिले District के ग्राम थान्हा खास निवासी संजय कुमार श्रीवास्तव पुत्र राम रघुवीर श्रीवास्तव ने कूटरचित दस्तावेज के सहारे शिक्षक की नौकरी job प्राप्त कर ली थी। उसकी नियुक्ति श्रावस्ती के हरदत्त नगर गिरंट थाना क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय vidalaya अहिरन देवरा में सहायक शिक्षक teacher के पद पर हुई थी। जांच के दौरान खुलासा होने पर कुछ महीने पहले बीएसए BSA अजय कुमार की ओर से फर्जी शिक्षक को बर्खास्त कर दिया था।

fake teacher 1646489143

साथ ही एबीएसए ABSA की ओर से आरोपी के विरुद्ध थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया था। मामला दर्ज होने के बाद से आरोपी संजय फरार चल रहा था। उसकी गिरफ्तारी arrested के लिए 15 हजार रुपये का इनाम भी घोषित किया गया था। मंगलवार को हरदत्त नगर गिरंट के थानाध्यक्ष सौरभ सिंह ने मुखबिर की सूचना information पर टीम के साथ आरोपी को दोदीगांव तिराहा के पास से गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी टीम में थानाध्यक्ष के साथ ही उपनिरीक्षक राज किशोर वर्मा, आरक्षी अजय प्रजापति व विवेक सिंह शामिल रहे।

Leave a Comment

WhatsApp Group Join