PGT परीक्षा की तैयारियों में जुटा चयन आयोग

PGT परीक्षा की तैयारियों में जुटा चयन आयोग

प्रयागराज, मुख्य संवाददाता। नई शिक्षक भर्ती की मांग को लेकर 28 मई से चल रहे बेमियादी धरने के बीच उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग ने सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों में प्रवक्ता (पीजीटी) परीक्षा की तैयारियां तेज कर दी हैं। 

ये भी पढ़ें 👉 47 लाख छात्रों को मुफ्त ड्रेस जूते-मोजे का इंतजार

आयोग ने पहले ही पीजीटी की लिखित परीक्षा 18 और 19 जून को कराने की घोषणा कर दी थी। इस संबंध में बुधवार को आयोग में हुई बैठक में कुछ सदस्यों ने परीक्षा नियंत्रक डीपी सिंह से जानना चाहा कि क्या वह परीक्षा तय तिथि पर करा लेंगे तो उन्होंने जवाब दिया कि परीक्षा निर्धारित तिथि पर कराई जाएगी। ऐसे में माना जा रहा है ।

कि आठ जून तक अभ्यर्थियों को यह सूचना मिल जाएगी कि उनकी परीक्षा किस जिले में होनी है और परीक्षा से तीन दिन पहले प्रवेश पत्र जारी हो जाएंगे।पीजीटी के 624 पदों पर 2022 में ऑनलाइन आवेदन लिए गए थे। उस समय 4,64,605 अभ्यर्थियों ने दावेदारी की थी। इस हिसाब से एक पद पर 745 अभ्यर्थी मैदान में हैं। गौरतलब है कि प्रशिक्षित स्नातक (टीजीटी) की लिखित परीक्षा 21 और 22 जुलाई को होगी।

 

Leave a Comment

WhatsApp Group Join