Petrol Diesel Prices : तेल कंपनियों ने क्‍यों घटाए पेट्रोल-डीजल के दाम? उत्तर प्रदेश-बिहार सहित कई राज्‍यों में सस्‍ता

By Jaswant Singh

Published on:

Petrol Diesel Prices

Petrol Diesel Prices : तेल कंपनियों ने क्‍यों घटाए पेट्रोल-डीजल के दाम? उत्तर प्रदेश-बिहार सहित कई राज्‍यों में सस्‍ता

Petrol Diesel Prices : ग्‍लोबल मार्केट Global Market में कच्‍चे तेल Oil की कीमतें एक बार फिर 71 डॉलर Dolloer के आसपास पहुंच गई हैं. इसका असर देशभर में जारी पेट्रोल-डीजल की खुदरा कीमतों पर भी दिख रहा है. सरकारी तेल कंपनियों company ने सोमवार Monday को तेल की कीमतों में कटौती करके लोगों को बड़ा तोहफा दिया है.हालांकि, दिल्‍ली-मुंबई जैसे देश के चारों महानगरों में तेल की कीमतों में आज भी कोई बदलाव नहीं किया गया है।

सरकारी तेल कंपनियों company के अनुसार, यूपी uttar pradesh के गौतम बुद्ध नगर जिले district में पेट्रोल 15 पैसे सस्‍ता होकर 94.66 रुपये लीटर बिक रहा है. डीजल Diesel भी 18 पैसे गिरा और 87.76 रुपये rupye लीटर पहुंच गया है. गाजियाबाद में पेट्रोल 12 पैसे गिरकर 94.53 रुपये rupye और डीजल 14 पैसे गिरकर 87.61 रुपये लीटर हो गया है. हरियाणा की राजधानी गुरुग्राम में पेट्रोल petrol 14 पैसे paiso गिरकर 94.97 रुपये लीटर हो गया तो डीजल diesel 14 पैसे सस्‍ता होकर 87.83 रुपये rupye लीटर बिक रहा है।

Petrol Diesel Prices
Petrol Diesel Prices

कच्‍चे तेल की बात करें तो बीते 24 घंटे में इसकी कीमतों में भी गिरावट दिख रही है. ब्रेंट क्रूड का भाव टूटकर 71.37 डॉलर dollar प्रति बैरल पहुंच गया है. डब्‍ल्‍यूटीआई का रेट Rate भी गिरावट के साथ 67.98 डॉलर Dolloer प्रति बैरल हो गया है।

चारों महानगरों में पेट्रोल-डीजल के दाम

– दिल्ली Delhi में पेट्रोल petrol 94.72 रुपये rupye और डीजल 87.62 रुपये प्रति लीटर मुंबई Mumbai में पेट्रोल petrol 103.44 रुपये और डीजल 89.97 रुपये प्रति लीटर चेन्नई में पेट्रोल petrol 100.76 रुपये rupye और डीजल 92.35 रुपये प्रति लीटर कोलकाता Kolkata में पेट्रोल 104.95 रुपये rupye और डीजल 91.76 रुपये प्रति लीटर

इन शहरों में बदल गए रेट

गाजियाबाद में पेट्रोल 94.53 रुपये rupye और डीजल diesel 87.61 रुपये प्रति लीटर हो गया है नोएडा में पेट्रोल 94.66 रुपये rupye और डीजल diesel 87.76 रुपये rupye प्रति लीटर हो गया है गुरुग्राम में पेट्रोल petrol 94.97 रुपये और डीजल disel 87.83 रुपये rupye प्रति लीटर liter हो गया है।

 

Leave a Comment

``` WhatsApp Group Join ```